उत्पाती हाथियों को दूर भगाएंगी मधुमक्खियां

उत्पाती हाथियों को दूर भगाएंगी मधुमक्खियां

  •  
  • Publish Date - August 5, 2017 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

 

कोरबा वन विभाग की बड़ी मुसीबत बन चुके उत्पाती हाथियों को अब मधुमक्खी दूर भगाएंगे जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना कि अब हाथियों को भगाने का काम मधुमक्खी करेंगे और संभवतः ये छग का पहला अनूठा प्रयोग भी होगा. कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात साल-दर-साल बढ़ता ही जा रहा है पहले हाथियों की आमद जिले में कुछ महीने ही रहा करती थी पर अब हाथी जिले में करीब सालभर डेरा जमाए हुए हैं.

हाथियों पर काबू पाने की तमाम कोशिशें नाकाम होने के बाद वन विभाग अब अब कोरबा वन विभाग मधुमक्खियों के मदद से हाथियों को खदेड़ने की योजना बना रहा है दरअसल वन विभाग का कहना है कि अफ्रीका में भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था और वहां यह प्रयोग किया गया और यह प्रयोग सफल भी रहा ऐसे में कोरबा वन विभाग भी इस प्रयोग को करने जा रहा है.

अब तक की रिपोर्ट के आधार पर यह देखा गया है कि मधुमक्खियों से हाथियों का दल दूर रहना चाहता है क्योंकि अचानक हमले और कान सूंड में घुस जाने के कारण मधुमक्खी हाथियों को बेहद परेशान कर देते है ऐसे में वन विभाग की तैयारी है कि उन इलाकों में जहां से हाथियों की आमद गांव तक होती है उस सरहद पर ही मधुमक्खी पालन कराया जाए ताकि मधुमक्खियों के छत्ते और उनके झुण्ड को देखकर हाथी और उनका दल दूरी बनाए रखें मगर वन विभाग को चिंता इस बात की भी है कि मधुमक्खी के छत्ते कि मधुरस से भालू उसकी ओर आकर्षित होते हैं और कोरबा जिले में भी भालुओ की भरमार है ऐसे में उसका प्रयोग कहीं उल्टा ना पड़ जाए अब वन विभाग की मंशा तो साफ ही नजर आ रही है लेकिन कही ऐसा ना हो कि हाथियों के हमले रोकने के चक्कर में कहीं भालू नई मुसीबत बनकर सामने ना खडे हो जाएं.