फडणवीस ने बारिश राहत पैकेज को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

फडणवीस ने बारिश राहत पैकेज को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुम्बई, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा बारिश प्रभावित लोगों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज संबंधी घोषणा की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि यह किसानों के विश्वास के साथ ‘‘धोखा’’ है।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ठाकरे ने किसानों समेत बारिश प्रभावित लोगों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की और कहा कि यह राहत दिवाली तक दी जाएगी।

पिछले साल फसलों के नुकसान के दौरान ठाकरे द्वारा रखी गयी मांग का जिक्र करते हुए फड़णवीस ने कहा, ‘‘पहले ठाकरे ने खुद ही बारिश प्रभावित किसानों के लिए 25,000 रुपये और प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की थी। उन्होंने तो प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की थी। आज की घोषणा ने किसानों का विश्वास तोड़ दिया है।’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार बजट प्रावधान को विशेष पैकेज के रूप में दिखा रही है और किसानों को मदद करने की झूठी तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है।

राहत पैकेज की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार को केंद्र से अब तक लगभग 38,000 करोड़ रुपये मिलने बाकी हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारी बारिश और बाढ़ से पुणे, औरंगाबाद और कोंकण संभागों में कई लोगों की जान चली गयी थी और लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसल नष्ट हो गयी थी।

भाषा

राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र