भोपाल। ग्वालियर चंबल में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो नेताओं के अजीबोगरीब बयान भी सामने आ रहे हैं। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश में आई बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया है। रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण मध्यप्रदेश में बाढ़ आई है।
पढ़ें- दांत से काटकर दे दिया जख्म, फिर भी रवि दहिया ने नहीं छोड़ी गर्दन, रेसलर की करतूत पर भड़के लोग
रामेश्वर शर्मा ने इसके पीछे अपना तर्क देते हुए कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो योजना बीच में रोक दी, इसी कारण बाढ़ और सूखे की स्थिति बन रही है। देश की नदियां आपस में जुड़ जातीं तो आज ये स्थिति निर्मित नहीं होती। बीजेपी अब पांच साल का प्लान तैयार कर रही है, पांच साल बाद देश में न बाढ़ आएगी न कहीं सूखे की स्थिति बनेगी।
पढ़ें- नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आया बोलेरो, 1 की मौत 11 घायल.. आम लोग हैं सभी
रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बेतुका बयान सामने आया है। अब भाजपा को जल्द ही अच्छे चिकित्सकों से इन सभी का इलाज करवाना चाहिए।