उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 03:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुजफ्फरनगर, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 70 साल और 65 साल के बुजुर्ग व्यक्तियों के अलावा 40 और 45 साल की दो महिलायें भी शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले सामने आये थे ।

अधि​कारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 1,075 मरीजों का उपचार चल रहा है।

भाषा रंजन मानसी

मानसी