बुलंदशहर में दोस्तों और रिश्तेदारों ने दंगा आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाया

बुलंदशहर में दोस्तों और रिश्तेदारों ने दंगा आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाया

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

बुलंदशहर, आठ सितंबर (भाषा) बुलंदशहर में हाल ही में हुए दंगे के एक आरोपी को उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने पुलिस दल पर धावा बोलकर उसे हिरासत से छुड़ा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के अगौता थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए एक दंगा मामले में कथित रूप से शामिल होने को लेकर वांछित बागवाला गांव निवासी सलीम को एक पुलिस दल ने उसके घर पर छापा मारकर सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने कहा कि सलीम की गिरफ्तारी का पता चलने के बाद, दंगा आरोपी के दोस्तों और रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों ने सात-सदस्यीय पुलिस टीम पर धावा बोल दिया और पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ा लिया।

सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने सलीम को फिर से गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसके साथी उसे एक कार में लेकर भाग गए।

एसएसपी ने कहा कि 12 लोगों के खिलाफ अगौता पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि सलीम सहित बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप