उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आग लगने से 47 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल खाक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आग लगने से 47 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल खाक

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में शनिवार को फसल कटाई करते समय हार्वेस्टर की चिंगारी से करीब 47 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

इस हादसे में हार्वेस्टर मशीन और एक ट्रैक्टर की ट्राली भी जल गई है।

बिंदकी कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (एसएसआई) आशुतोष सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर क्षेत्र के दरियापुर गांव में किसान किशनपाल के खेत में गेहूं की फसल की कटाई करते समय हार्वेस्टर मशीन से निकली चिंगारी से कई किसानों की 47 बीघे की खेत में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी है। साथ ही आग की चपेट में आकर हार्वेस्टर मशीन और एक ट्रैक्टर की ट्रॉली भी जल गई है।

सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने काफी आग पर काबू पा लिया। हादसे की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।

भाषा सं आनन्द आशीष

आशीष