रायपुर। इंडियन अकादमी ऑफ न्यूरोलॉजी का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को रायपुर में शुरु हो गया। 30 सितंबर तक चलने वाले इस सेमीनार में विश्वभर के 1500 से ज्यादा न्यूरोलॉजिस्ट शामिल हो रहे हैं। पहले दिन न्यूरोलॉजी विषय पर 40 से ज्यादा रिसर्च पेपर पढ़े गए, जिस पर विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की।
यह भी पढ़ें : सीबीएसई 10-12 वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव, फरवरी में हो सकते हैं एग्जाम
कार्यक्रम के ज्वाइंट सेक्रेटरी डाक्टर केके भोई ने बताया कि कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्म कुमारी शिवानी दीदी और सुरेश ओबराय भी शामिल होंगी। वे लगातार बढ़ रहे तनाव और उसके निदान पर डॉक्टरों को संबोधित करेंगी। 26 सितंबर को बोटाक्स पॉइजन के न्यूरोलाजी में प्रयोग के संबंध में एक कार्यशाला तथा 30 सितंबर को मरीन ड्राइव से 6 बजे मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24