जबलपुर को बजट में कई सौगात,​ वित्तमंत्री ने रखा अपने शहर का खास ध्यान

जबलपुर को बजट में कई सौगात,​ वित्तमंत्री ने रखा अपने शहर का खास ध्यान

  •  
  • Publish Date - July 10, 2019 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में आज कमलनाथ सरकार के पहले बजट में जबलपुर को कई सौगातें मिली हैं। जबलपुर में डेयरी साइंस एन्ड फ़ूड प्रोसेसिंग कॉलेज, मिष्टान्न क्लस्टर, टैक्सटाइल पार्क, नर्मदा रिवर फ्रंट की सौगात बजट में दी गई है ।

ये भी पढ़ें —वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच में आज भी बारिश हुई तो ऐसा होगा रनों का हिसाब-किताब

IBC24 से खास बातचीत करते हुए जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बजट को सफल बताया है। चैम्बर पदाधिकारियों के मुताबिक जबलपुर से आने वाले वित्त मंत्री तरुण भनोत ने अपने शहर का विशेष ध्यान रखा है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्योगपतियों, आर्थिक मामलों के जानकार और व्यापारियों ने अपनी बात रखी है। और बजट के सं​तुलित बताया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/p56pmGrDY4Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>