जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने दृष्टिबाधित छात्रों को शुल्क में दी राहत

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने दृष्टिबाधित छात्रों को शुल्क में दी राहत

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

जबलपुर (मप्र), 19 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने मंगलवार को दृष्टिबाधित छात्रों को अलग-अलग मदों में फीस अदायगी से छूट देने का फैसला लिया है।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रभारी रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को मंगलवार को बताया कि हमारे विश्वविद्यालय ने दृष्टिबाधित छात्रों को राहत देने के लिए फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने पूर्व में ऐसे छात्रों को परीक्षा शुल्क देने से छूट भी दी थी।

मिश्रा ने बताया, ‘‘इस फैसले से विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी और सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे करीब 200 छात्रों को फायदा होगा। उन्हें पंजीकरण, कौशल विकास, सांस्कृतिक और खेल जैसे मदों के तहत ली जाने वाली फीस से छूट मिलेगी।’’

जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी और नरसिंहपुर जिलों के कॉलेज इस विश्वविद्यालय में अंतर्गत आते हैं।

शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य कॉलेज जबलपुर के प्रोफेसर अरुण शुक्ला ने कहा कि यह मध्यप्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है जिसने ऐसा कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज वर्ष 2005 से दृष्टिबाधित छात्रों से कोई शुल्क नहीं ले रहा है और कॉलेज निधि से विश्वविद्यालय को उनकी फीस दे रहा है।

भाषा सं रावत आशीष वैभव

वैभव