एटा (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक पत्रकार के परिवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पत्रकार की बेटी ने पड़ोसी द्वारा गोवंश को मारे जाने पर आपत्ति जताई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि घटना कल की है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय पत्रकार उमाकांत तिवारी की पुत्री प्रज्ञा तिवारी ने गोवंश को मार रहे कुछ लोगों का विरोध किया।
उन्होंने बताया कि लड़की के विरोध से गुस्साए वे लोग पत्रकार के घर में घुस गए और उनके भाई रमाकांत सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ उन्होंने मार पीट की।
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हवा में गोली भी चलाई।
उन्होंने बताया कि हमले में आठ लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
परिवार ने इस मामले में शांति नगर निवासी राकेश यादव,उसके भाई अमित यादव और छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना