कोटवार और अतिथि शिक्षक संघ भी देंगे अपना एक दिन का वेतन, सीएम बघेल ने जताया आभार

कोटवार और अतिथि शिक्षक संघ भी देंगे अपना एक दिन का वेतन, सीएम बघेल ने जताया आभार

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अब कोटवार संघ और अतिथि शिक्षक भी भागीदारी निभाएंगे।

पढ़ें- कोविड 19 के चलते दुर्ग जेल से रिहा किए गए 39 कैदी, रोजना थाने आकर देनी होगी तामिली

कोटवार और अतिथि शिक्षक संघ ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का ऐलान किया है। दोनों संघ की इस पहल पर सीएम बघेल ने सभी के प्रति आभार जताया है।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में संक्रमितों …

बता दें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नेता, अभिनेता, सामाजिक संस्थाओं के साथ बड़ी कंपनियां भी सहयोग कर रही है।

पढ़ें- सांसद निधि से सांसद अरूण साव और रेणुका सिंह ने दिए 1-1 करोड़ रुपए

देश के साथ सभी राज्यों में राहत कोष में राशि प्रदान की जा रही है। राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में किए जा रहे राहत कार्यों में प्रयोग किए जाएंगे।