महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने मुम्बई क्रिक्रेट एसोसिएशन से करार किया

महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने मुम्बई क्रिक्रेट एसोसिएशन से करार किया

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मुम्बई, नौ मुम्बई (भाषा) महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) और मुम्बई क्रिक्रेट एसोसिएशन (एमसीए) ने यहां वानखेड़े स्टेडियम के भ्रमण को लेकर एक करार किया है।

एमसीए के स्वामित्व वाला वानखेड़े स्टेडियम देश के शानदार स्टेडियमों में एक है और यहां 2011 के एक दिवसीय क्रिक्रेट विश्व कप के फाइनल समेत कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं।

ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘ आज दोपहर एमटीडीसी ने वानखेडे स्टेडियम भ्रमण का लुत्फ उठाने के लिए मुम्बई क्रिक्रेट एसोसिएशन के साथ करार किया। यह स्टेडियम प्रशंसकों के लिए केवल जगह भर नहीं है, बल्कि क्रिकेट के उपासकों का भी स्थल है। हम वानखेड़े की तीर्थयात्रा को जीवन भर के लिए संजोए जाने वाला यादगार क्षण बनाना चाहते हैं। ’’

करार के अनुसार एमटीडीसी मुम्बई और एमएमआर क्षेत्र में क्रिक्रेट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एमसीए के साथ मिलकर काम करेगा।

इस करार की प्रति पीटीआई भाषा के पास है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

पवनेश