लातूर में तलवार लेकर तस्वीर खिंचवाने और उसे सोशल मीडिया पर डालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

लातूर में तलवार लेकर तस्वीर खिंचवाने और उसे सोशल मीडिया पर डालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

लातूर, पांच अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में तलवार लेकर तस्वीर खिंचवाने और फिर उसे सोशल मीडिया पर डालने वाले 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विवेकानंद चौक थाने के एक अधिकारी ने आरोपी की पहचान यहां वैशाली नगर के निवासी उमेश पेंडूर के रूप में की है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले, रविवार को रवींद्र कुमार अर्जुने नामक एक अन्य व्यक्ति को इसी अपराध में पकड़ा गया था।

एक अन्य मामले में तीन लोग यहां संजय नगर में धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गये थे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप