मंडला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडला दौरे पर हैं, जबलपुर एयरपोर्ट पर पीएम का राज्यपाल आनंदी बेन के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भव्य स्वागत किया। मंडला के रामनगर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को संबोधित किया। मोदी ने आदिवासी विकास योजना का शुभारंभ कर प्रदेश के किसानों को सरकारी की योजनाओं की जानकारी दी। मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश और केंद्र सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। पीएम के कार्यक्रम का ढाई लाख पंचायतों में सीधा प्रसारण किया गया। आइए आपको पीएम की बातों का कुछ अंश इस पोस्ट के जरिए दिखाते हैं-
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में जश्न की गोली दुल्हन को लगी, अस्पताल में दाखिल
क्या हमारे किसान को पता है कि जिस खेत से वह अन्न देता है, उसकी सेहत सही नहीं रही तो क्या पहले की तरह अन्न दे सकेगी। आप 100 की बजाय अब 40 बोरी यूरिया का प्रयोग कीजिए। इस तरह पैसा भी बचेगा और धरती की सेहत भी ठीक रहेगी : @narendramodi #PMInMandlahttps://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/xKHfwJH7Ce
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
हम जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं, न कि सरकार के सेवक। हमें अपना ध्यान, अपनी शक्ति जनता के कल्याण के कार्यों, उनकी सेवा के कार्यों में केन्द्रित करनी चाहिए: पीएम @narendramodi #PMinMandla #PanchayatiRajDayhttps://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/upWOhCgDxb
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
पंचायत के ज़रिये हमारे अंदर सेवा का मज़बूत संकल्प होना चाहिए। स्वास्थ्य की सुविधाएं हैं तो उसका लाभ सभी को मिलना चाहिए: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PanchayatiRajDay #PMInMandlahttps://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/iUPaJx4Gfa
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सभी को संकल्प लेने की जरुरत है कि देश के किसी भी गांव का कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे!- @narendramodi #PMInMandla https://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/WmYaybwa7i
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
मेरे जिन भाई-बहनों को पंचायत के ज़रिये गांव की सेवा करने का अवसर मिला है, उन्हें तय करना चाहिए कि कुछ न कुछ ऐसा कर जाएंगे जो वर्षों तक याद किया जाएगा: प्रधानमंत्री @narendramodi #PanchayatiRajDay #PMInMandlahttps://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/ODgfNgV8Ec
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
गांव के विकास, सशक्तिकरण के साथ समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे। हम सब मिलकर गांव के विकास से देश का विकास करेंगे: प्रधानमंत्री @narendramodi #PanchayatiRajDay #PMInMandlahttps://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/Almmd96Fnh
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
#PanchayatiRajDay
प्रधानमंत्री @narendramodi ने संबोधित करते हुए कहा- रानी दुर्गावती के त्याग की गाथा हमें प्रेरणा देती है!https://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/Q2R5TXtqbu— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
माँ नर्मदा ने हमें जीवन, अन्न और समृद्धि दी है। माँ नर्मदा को मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ: प्रधानमंत्री @narendramodi #PanchayatiRajDay #PMInMandlahttps://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/S4PbkvxcEU
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
देखें वीडियो-
प्रधानमंत्री @narendramodi मंडला में #PanchayatiRajDay पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। #PMInMandlahttps://t.co/suxubOLfzH pic.twitter.com/yRUuW726lI
— IBC24 (@IBC24News) April 24, 2018
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना की कार्रवाई में पाक के नापाक पोस्ट तबाह, 5 पाक सैनिकों की मौत
मंडला के रामनगर मंच से प्रधानमंत्री मोदी को सुनने लोगों का हुजुम उमड़ा। मोदी का भाषण ज्यादातर किसानों पर आधारित था। मध्यप्रदेश का मंडला जिला आदिवासी बहुल इलाका है यहां ज्यादातर लोगों की आय किसानी पर आधारित है। कुल मिलाकर मोदी ने चुनावी समर में किसानों को साधने की कोशिश की है।
वेब डेक्स, IBC24