मां और छाती पर लेटे मासूम के ऊपर से फर्राटादार स्पीड में गुजर गई ट्रेन

मां और छाती पर लेटे मासूम के ऊपर से फर्राटादार स्पीड में गुजर गई ट्रेन

  •  
  • Publish Date - June 24, 2018 / 09:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

 

मध्य प्रदेश। तनाव इंसान से कुछ भी करवा सकता है, इसका उदहारण हमें कल नेपानगर रेलवे स्टेशन पर घटी एक घटना के दौरान मिला। स्टेशन पर एक ऐसी घटना घटी जिसे देख लोग दंग रह गए। घटना के बाद का दृश्य देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था।  इसे कुदरत का करिश्मा ही कह सकते हैं कि रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए एक महिला अपने डेढ़ महीने के बच्चे के साथ लेटती है, और ट्रेन गुजरने के बाद भी दोनों को एक खरोंच तक नहीं आई।  

दरसअल, माजरा ये है कि तबस्सुम नाम की एक महिला पति से तलाक के बाद मुंबई जा रही थी। इसी दौरान महिला गोरखपुर एलटीटी काशी एक्सप्रेस से नेपानगर स्टेशन पर उतरती है, और अपने डेढ़ महीने के बच्चे के साथ ट्रैक पर लेट जाती है। कुछ ही देर में महिला और बच्चे के ऊपर से पुष्पक एक्सप्रेस 100 की स्पीड से गुजरती है, सभी लोग यही सोच रहे थे कि मां बेटे नहीं बच पाएंगे, मगर जो करिश्मा हुआ उसे देख सभी लोग दंग रह गए। बता दें कि महिला और बच्चे को एक भी  खरोंच  तक नही आई।

कुछ लोगों का कहना है कि ये महिला मानसिक तौर से कमजोर है, और बार-बार अपना बयान बदल रही है। इस मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर नागवंशी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को दी। बाद में विभाग की सुवर्णा नागवंशी और जीआरपी के जवान के साथ हॉलिडे एक्सप्रेस से महिला को बुरहानपुर भेजा गया।  

बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर तक स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। जब महिला से जीआरपी ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पति ने उसे तलाक दिया था। उसने ये फैसला तनाव में आकर लिया था।  25 साल की तबस्सुम का कहना है कि वह मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली है और उसके पति का नाम मोहम्मद साजिद है।

इस घटना के बाद  महिला के पति मोहम्मद साजिद का अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। क्योंकि महिला को मानसिक तौर पर कमोजर और तनावग्रस्त बताया जा रहा है, तो पुलिस महिला द्वारा उठाए गए इस कदम की सच्चाई को तलाशने में जुटी हुई है।

वेब डेस्क, IBC24