कथित हार्डकोर नक्सली चंद्रशेखर रेड्डी बीते 10 सालों से जगदलपुर केंद्रीय जेल में परिरूद्ध था, जयपाल रेड्डी उर्फ चंद्रशेखर रेड्डी को सभी मामलों में दोषमुक्त पाते हुए अपर अदालत ने रिहा करने के आदेश दिए हैं, जयपाल रेड्डी उर्फ चंद्रशेखर रेड्डी को साल 2007 में राजनांदगांव में एक अस्पताल में इलाज कराने के दौरान सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था।
शिक्षाकर्मियों के बाद आदिवासियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
तभी से वह जेल में बंद था, पुलिस ने सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में सक्रिय रुप से माओवादियों के लिए काम करने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कुल 38 मामले तैयार किए थे, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, थानों में आगजनी जैसे गंभीर मामले थे, पुलिस के मुताबिक जयपाल रेड्डी पश्चिम डिवीजन कमेटी में डीवीसी मेंबर के रूप में सक्रिय था।
बच्ची को थाने ले गए स्कूल वाले, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान !
हालांकि उस वक्त उस पर कोई ईनाम नहीं था, लेकिन अगर पुलिस के दावे को सही माना जाए तो किसी डीवीसी मेंबर पर 10 का इनाम तक घोषित है, सप्ताह भर पहले इसी तरह से एक और कथित नक्सली की रिहाई भी जेल से हुई है, जिसमें पुलिस अपने आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाई।
वेब डेस्क, IBC24