आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में करीब 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में करीब 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 16 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को करीब 55.75 लाख मतदाता 2,639 सरपंचों एचं 19,553 ग्राम वार्ड सदस्यों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव गोपाल कृष्णा द्विवेदी ने मतदान की पूर्वसंध्या पर जारी विज्ञप्ति में बताया कि 13 जिलों के 160 राजस्व मंडलों में मतदान के लिए 26,851 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है।

उन्होंने बताया कि कुल मतदान केंद्रों में 1,977 माओवाद प्रभावित इलाके में हैं जबकि 3,127 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील एवं 4,118 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक मतदाता अपने माधिकार का प्रयोग सुबह साढे़ छह बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक कर सकेंगे जबकि माओवाद प्रभावित इलाकों में दो घंटे पहले ही मतदान प्रकिया समाप्त हो जाएगी।

बयान के मुताबिक तीसरे चरण में कुल 3,221 सरपंचों का चुनाव होना था लेकिन 579 सरपंचों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है।

इसी प्रकार तीसरे में कुल 31,516 ग्राम वार्ड सदस्यों का चुनाव होना था लेकिन 11,753 ग्राम वार्ड सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है।

द्विवेदी के मुताबक विशाखापत्तनम, प्रकाशम एवं पश्चिमी गोदावरी जिले में एक-एक पंचायत ऐसी है जहां पर किसी ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया।

द्विवेदी ने बताया, ‘‘ तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई है।’’

उन्होंने बताया कि मतदान के बाद शाम चार बजे से मतों की गिनती शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि पहले एवं दूसरे चरण के पंचायत चुनाव क्रमश नौ फरवरी एवं 13 फरवरी को शांतिपूर्ण संपन्न हुए थे।

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने दावा किया है कि उसे 82 प्रतिशत से अधिक सीटों पर जीत मिली है।

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 21 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

भाषा धीरज उमा

उमा