मध्यप्रदेश के 5 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन, जानिए किसको मिली उम्मीदवारी ?

मध्यप्रदेश के 5 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन, जानिए किसको मिली उम्मीदवारी ?

  •  
  • Publish Date - March 12, 2018 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मध्यप्रदेश कोटे की राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी के उम्मदीवार तय हो गए हैं। धर्मेन्द्र प्रधान, कैलाश सोनी, थावरचंद गहलोत और अजय प्रताप सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी के नेता भाजपा कार्यालय से नामांकन पत्र भरने के लिए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- मुंबई में कर्ज माफी को लेकर किसानों का हल्लाबोल, विधानसभा का करेंगे घेराव

  

ये भी पढ़ें- बिलासपुर संभाग में लगेगी रमन की चौपाल, वुमेंस हॉस्टल का करेंगे लोकार्पण

वहीं कांग्रेस की ओर से भी कल प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक मौजूद रहेंगे। नरसिंहपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष कैलाश सोनी ने ख़ुद का नाम तय होने पर इसे आम कार्यकार्ता की जीत बताया है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। कैलाश सोनी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनका नाम तय होने की ख़बर मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

 

 

वेब डेस्क, IBC24