राज्योत्सव : छत्तीसगढ़ी लोक गीत-संगीत और नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंडवानी गायिका ने दी प्रस्तुति

राज्योत्सव : छत्तीसगढ़ी लोक गीत-संगीत और नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंडवानी गायिका ने दी प्रस्तुति

  •  
  • Publish Date - November 4, 2019 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। राज्योत्सव में आज यहां चौथे दिन भी छत्तीसगढ़ी लोक गीत-संगीत और नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया । छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय पंडवानी गायिका श्रीमती रीतू वर्मा ने शानदार गायन की प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें —मंत्री के गाड़ी के सामने लेट गया व्यापारी, रोकर सुनाया निगम अधिकारी की ये करतूत

इसी तरह लोकगीत गायिका श्रीमती निर्मला ठाकुर, श्रीमती चम्पा निषाद, राकेश तिवारी, रामकिशन निषाद एवं साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित करमा, ददरिया, एसों गवन झन देबे ओ बुढ़ी दाई, चौरा मा गोंदा रसिया, झुल तरी गेंदा ईंजन गाड़ी, चना के दार राजा, पुन्नी के चंदा आदि लोकगीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें — लापरवाही बरतने पर एक सीएमओ, दो उपयंत्री निलंबित, प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई

इन लोकगीतों में साथी कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुआ नृत्य, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आए कलाकारों द्वारा आदिवासी सेलहा नृत्य तथा गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/-gRzg6MyGzI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>