पुलिस पर से भरोसा गवां रहे वर्दीवाले, खेत में महिला से रेप का आरोप

पुलिस पर से भरोसा गवां रहे वर्दीवाले, खेत में महिला से रेप का आरोप

  •  
  • Publish Date - March 20, 2018 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

सागर  में एक  महिला ने पुलिसकर्मी पर आबरू लूटने का आरोप लगाया है। घटना प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के बांदरी थाना की उजनेठ चौकी के अंतर्गत घटित हुई है,एस पी को की गई शिकायत के मुताबिक पीड़ित महिला का कुछ दिन पहले उसकी देवरानी से विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें- पुनिया ने लोक सुराज पर किया हमला कहा- सत्ता का दुरुपयोग कर रही रमन सरकार

ये भी पढ़ें- सरोज पांडेय को अंतिम समय में प्रत्याशी बनाना भाजपा को पड़ेगा भारी? गुटबाजी की आहट

जिसकी शिकायत उसने उजनेठ चौकी में की थी,जिस पर सरमन नाम का पुलिस कर्मी अपने एक साथी के साथ उसके घर आया और सागर में बयान दर्ज कराने के बहाने अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर ले गया,सुनसान देखकर आरक्षक ने एक खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें- रायपुर: तेलीबांधा से टाटीबंध चौक के बीच बनेगा एक्सप्रेस हाईवे

पीड़िता की शिकायत पर एस पी ने जांच के आदेश  दिए हैं,पर आरक्षक का बचाव भी किया है। एस पी ने महिला से अभ्रदता होने की बात स्वीकारी है । 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24