राजधानी के सेंट जेवियर्स स्कूल में एक बच्ची के साथ फीस नहीं पटा पाने के नाम पर परेशान करने का मामला सामनें आया है…परिजनो ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाये है कि उनकी बेटी 11वीं क्लास में पढती है जिसको फीस नहीं देने पर बार- बार दुर्व्यवहार किया गया। बात केवल इतने पर ही नहीं खत्म हुई, बल्कि स्कूल प्रबंधन ने मानवता की सारी हदें पार कर दी, स्कूल के प्रबंधकों ने छात्रा को शनिवार को राजधानी के तेलीबांधा थाने में ले गए।
छत्तीसगढ़ में सिर्फ बीजेपी और जोगी कांग्रेस के बीच मुकाबला-अजीत जोगी
इसकी खबर बच्ची तक को नहीं थी कि उसे कहां ले जाया जा रहा है। इसके अलावा बच्ची को थाने में लाए जाने की खबर माता-पिता को भी नहीं दी गई। जब बच्ची के परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी को स्कूल प्रबंधन ने थाने में ले गया है तो वे सन्न रह गए। आनन- फानन में वे थाने पहुंचे और थाने में ही स्कूल प्रबंधन की खिचाई कर दी…मामला बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन के लोग थाने से भाग गये।
रमन सिंह को तीसरी पार्टी का टेरर
आपको बता दे कि शनिवार से ही स्कूल में 11वीं क्लास की अर्धवार्षिक परीक्षा शूरू हुई थी। इसके बाद भी बच्ची को परीक्षा देने से मना कर दिया गया और सीधे थाने में लाया गया।
वेब डेस्क, IBC24