सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 04:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

लखनऊ, 14 अप्रैल (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।

अखिलेश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आयी है। मैं संक्रमित हो गया हूं। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।’

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहने की विनती भी है।’

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि