हाथों में कटोरा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

हाथों में कटोरा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - September 7, 2019 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

अंबिकापुर। कॉलेज में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इसका विरोध किया। छात्रों और कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और जल्द छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की। छात्रों ने एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा और जल्द ही छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

read more: प्रदेश में 16 लाख राशन कार्डों का नही हो पाया सत्यापन, अब सबके लिए सस्ता राशन देने की तैयारी में सरकार …देखिए

दरअसल शिक्षा सत्र का करीब 4 महीने का समय बीत चुका है मगर कॉलेज में मिलने वाली छात्रवृत्ति अब तक छात्रों को नहीं दी गई। ऐसे में किराए पर घर लेकर पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तब छात्र .छात्राओं को समय अवधि में छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाता था मगर जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बैठी है तब से छात्रों की अनदेखी की जा रही है।

read more: प्रदेश में तीन IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल, सोनमणि बोरा..रेणू पिल्लै..अविनाश चंपावत के विभाग बदले

विरोध करते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर सरगुजा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की और जल्द ही छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की। छात्र छात्राओं का आरोप है कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण कई सारी सुविधाएं छात्रों को नहीं मिल पा रही और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/QeSIH74WIqs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>