घर पर मिलने आता था बहन का आशिक, समाज में हो रही थी बदनामी, भाई ने उतारा मौत के घाट

घर पर मिलने आता था बहन का आशिक, समाज में हो रही थी बदनामी, भाई ने उतारा मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

बिजनौर: जिले में एक किशोर ने दो लोगों के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि 26 जून को सुबह थाना हल्दौर के अंतर्गत खतापुर गांव के कच्चे रास्ते पर दूधिए राजवीर को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने विवेचना के आधार पर आज सुबह प्रेमिका के भाई अनमोल (16) को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की पूरी कहानी बताई।

Read More: ‘छत्तीसगढ़ में चिकित्सकों के 30 प्रतिशत से ज्यादा पद खाली हैं’ स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूर्व सीएम ने सरकार पर साधा निशाना

सिंह के अनुसार, अनमोल ने बताया कि राजवीर के उसकी बहन से प्रेम सम्बन्ध थे और मना करने के बाद भी राजवीर अनमोल के घर उसकी बहन से मिलने आता था। सिंह के मुताबिक, अनमोल ने बताया कि समाज में हो रही बदनामी से वह परेशान था इसलिए उसने हिमांशु और अपने रिश्ते के भाई विशेष को साथ लेकर राजवीर की हत्या की योजना बनाई।

Read More: अगस्त में खुलेंगे काॅलेज..सिर्फ ऐसे ​छात्रों को मिलेगी आने की अनुमति, उच्च शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अनमोल ने बताया कि 26 जून को सुबह जब राजवीर दूध लेने खतापुर जा रहा था तभी हिमांशु और विशेष ने उसे गोली मार दी। राजवीर की मौत हो गई। पुलिस ने अनमोल के बयान के आधार पर हिमांशु को गिरफ्तार कर दोनों के पास से राजवीर का पर्स, हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और सोने का एक लॉकेट बरामद किया है। लॉकेट राजवीर ने अपनी प्रेमिका को दिया था। सिंह ने बताया कि विशेष फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं।

Read More: कांग्रेस मुख्यालय के सामने 7 दिन से मुर्गा बन रहे छात्र, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान