उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किशोर के साथ यौन शोषण

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किशोर के साथ यौन शोषण

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुजफ्फरनगर, पांच अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 15 वर्षीय एक किशोर के साथ कथित तौर पर एक युवक ने दुष्कर्म किया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार को भोपा थाना क्षेत्र में हुई।

पीड़ित की मां की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, किशोर को आरोपी सुबह के समय एक जगह पर ले गया जहां उसने उसका यौन शोषण किया।

दर्ज शिकायत के अनुसार शाम को बच्चा जब अपने परिवार के पास पहुंचा तो उसने आपबीती सुनाई। बच्चे ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी से कुछ न कहने की धमकी भी दी।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल