मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में दो नाबालिग हिरासत में

मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में दो नाबालिग हिरासत में

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 01:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

ठाणे, 30 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोटरसाइकिलों की चोरी के मामले की जांच के दौरान दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

अपराध शाखा के यूनिट-1 वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने बताया कि 21 और 22 मार्च की दरम्यानी रात भिवंडी, कलवा, नौपाड़ा और ठाणे के अन्य हिस्सों से मोटरसाइकिलों की चोरी की गयी थी । उन्होंने बताया कि इसके बाद अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की ।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें एक गिरोह के इसमें शामिल होने के बारे में गुप्त जानकारी मिली, इसके आधार पर हमने कल्याण से दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। हमने उनके पास से मोटरसाइकिलें एवं अन्य सामग्री जब्त की है जिनकी कीमत 5.82 लाख रुपये है । ’’

पुलिस अधिकारी ने बताया , ‘‘वे लोग घर में चोरी करने और पुलिस पार्टी पर हमला करने के अपराध में भी शामिल रहे हैं । आगे की जांच जारी है।’’

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश