रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय वैशालीनगर से टिकट के दावेदार अपने भाई राकेश पांडेय के साथ गुरुवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची। राकेश पांडेय टिकट न मिलने से नाराज हैं और उन्होंने बगावती तेवर अपना लिया है। भाजपा कार्यालय के बंद कमरे में प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और पार्टी के सह संगठन मंत्री सौदान सिंह से सरोज और राकेश की चर्चा हुई।
सरोज पांडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोई समस्या नहीं है। पार्टी का निर्णय कार्यकर्ता को मानना चाहिए। पार्टी के आगे मैं कुछ नहीं कहूंगी। उनसे जब पूछा गया कि क्या सरोज पांडे का भाई होने के कारण राकेश का टिकट काटा गया, इस पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अब यहां सरकार बनाएं। पार्टी के निर्णय पर मुझे कुछ नहीं कहना।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म की सजा काट रहे आसाराम को झटका, पैरोल याचिका खारिज
बता दें कि भाजपा ने वैशाली नगर विधानसभा से वर्तमान विधायक विद्यारतन भसीन को ही प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद से नाराज राकेश पांडेय निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि राकेश ने निर्दलीय नामांकन फार्म भी खरीद लिया है।
वेब डेस्क, IBC24