(Banking Stocks Rise, Image Credit: IBC24 News Customize)
Banking Stocks Rise: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इस सकारात्मक माहौल में बैंकिंग सेक्टर के कई प्रमुख स्टॉक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर शामिल रहे। निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली।
आज सोमवार को ICICI बैंक के शेयरों ने 1458.00 रुपये पर ट्रेडिंग शुरू की। दिन चढ़ते ही इस शेयर में 1.40% की बढ़त देखने को मिली और यह 1471.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का हाई लेवल है।
एचडीएफसी बैंक के स्टॉक्स ने भी मजबूती के साथ सप्ताह की शुरुआत की। बैंक का शेयर बीएसई पर 1935 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान इसमें लगभग 1% की तेजी आई, जिससे यह 1949.90 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, इसका 52-वीक हाई 1978.90 रुपये पर है।
शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक के शेयर में भी तेजी नजर आई। यह स्टॉक 1216.20 रुपये पर खुला और दिन में 1224.20 रुपये तक चढ़ गया। अब देखने वाली बात यह है कि पिछले तीन महीनों में इस शेयर ने 20% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बैंकिंग सेक्टर की मजबूती का असर निफ्टी बैंक इंडेक्स पर भी पड़ा। यह सोमवार को 55,534.90 अंकों पर खुला और 11 बजे तक 55,875.75 के इंट्रा-डे के उच्च स्तर तक पहुंच गया।
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग को ‘BUY’ से घटाकर ‘ADD’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने एचडीएफसी बैंक के लिए 2150 रुपये, एक्सिस बैंक के लिए 1350 रुपये और कोटक बैंक के लिए 2400 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
वहीं, बाजार की मौजूदा स्थिति बैंकिंग सेक्टर के निवेशकों के लिए पॉजिटिन संकेत दे रही है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस की सतर्क रेटिंग यह इशारा करती है कि निवेश के लिए आगे की रणनीति सोच-समझकर बनाने की जरूरत है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।