Bonus Share: शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी पहली बार दे रही बोनस शेयर, साथ में डिविडेंड भी

Bonus Share: शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी पहली बार दे रही बोनस शेयर, साथ में डिविडेंड भी

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 10:35 AM IST

(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • पहली बार बोनस शेयर का ऐलान, 1:1 रेशियो में मिलेगा फायदा।
  • बोनस रिकॉर्ड डेट - 30 मई 2025, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट - 6 जून 2025।
  • डिविडेंड - 1 रुपये प्रति शेयर, FY25 में दूसरी बार डिविडेंड घोषित।

Bonus Share: अपने शेयरधारकों के लिए IFGL Refractories ने बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने पहली बार बोनस शेयर जारी करने और फाइनल डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इस फैसले की जानकारी शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई। पिछले दो हफ्तों में इस कंपनी के शेयरों में 35% से ज्यादा की उछाल भी देखने को मिली है।

1:1 रेशियो में मिलेगा बोनस

कंपनी के मुताबिक, हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। यानी निवेशकों को 1:1 रेशियो में बोनस मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने 30 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास IFGL Refractories के शेयर होंगे, उन्हें ही यह बोनस का फायदा मिलेगा।

फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान

साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा किया है कि वह प्रति शेयर 1 रुपये (10%) का फाइनल डिविडेंड देगी। इससे पहले 15 मई 2025 को कंपनी एक्स-डिविडेंड दे चुकी है और उस समय प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड जारी किया गया था। यानी FY25 में यह कंपनी का दूसरा डिविडेंड है। फाइनल डिविडेंड के लिए 6 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गई है।

शेयरों में जबरदस्त तेजी

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.23% की बढ़त के साथ 502.30 रुपये पर बंद हुआ था। बीते दो हफ्तों में यह स्टॉक 36% तक उछल चुका है। वहीं, 6 महीनों में इसमें 5.44% की बढ़त देखी गई है, हालांकि एक साल में निवेशकों को 19% का घाटा हो रहा है। अगर लंबी अवधि में देखें तो कंपनी ने 5 सालों में 434.65% का शानदार रिटर्न दिया है, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स 166.43% बढ़ा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

IFGL Refractories ने बोनस शेयर किस अनुपात में देने का ऐलान किया है?

कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है, यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2025 तय की गई है।

कंपनी ने कितना डिविडेंड घोषित किया है?

कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1 रुपये (10%) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

क्या IFGL Refractories का यह पहला बोनस इश्यू है?

हां, कंपनी पहली बार बोनस शेयर जारी कर रही है।