DLF Share Price: शानदार नतीजों और मुंबई में एंट्री से DLF का शेयर उछला, जानिए पूरी डील की डिटेल!

DLF Share Price: शानदार नतीजों और मुंबई में एंट्री से DLF का शेयर उछला, जानिए पूरी डील की डिटेल!

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 04:59 PM IST

(DLF Share price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • DLF की 13 साल बाद मुंबई में वापसी।
  • अंधेरी वेस्ट में ‘The Westpark’ प्रोजेक्ट लॉन्च।
  • शेयर का हाई टारगेट ₹1060 तक अनुमानित।

DLF Share Price: देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) एक बार फिर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपना नया प्रोजेक्ट ‘The Westpark’ लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए डीएलएफ की मुंबई में करीब 13 साल बाद वापसी की है। इस खबर के बाद डीएलएफ के शेयरों में हलचल देखने को मिली है। आज कारोबार के दौरान शेयर 1.31% उछलकर 856 रुपये तक पहुंच गया था, लेकिन यह दोपहर 3.30 बजे तक DLF के शेयर 0.23% उछाल के साथ 846.25 रुपये पर बंद हुआ।

एक यूनिट की कीमत करीब 4.2 से 7.2 करोड़

वहीं सूत्रों के मुताबिक, ‘The Westpark’ के अपार्टमेंट्स की कीमतें 37,270 रुपये से 47,875 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट हो सकती हैं। यहां कारपेट एरिया 1126 से 1511 स्क्वेयर फीट तक होगा। इस हिसाब से एक यूनिट की कुल कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपये से 7.2 करोड़ रुपये तक होगी। गौरतलब है कि डीएलएफ ने इससे पहले वर्ष 2005 में मुंबई में 17 एकड़ जमीन खरीदी थी, लेकिन 2012 में यह प्रॉपर्टी 2700 करोड़ रुपये में बेच दी थी। अब कंपनी करीब एक दशक बाद मुंबई रियल एस्टेट में दोबारा प्रवेश किया है और निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में डीएलएफ स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 39% बढ़कर 1282.20 करोड़ रुपये हो गया, वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू 46.5% की उछाल के साथ 3127.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, अगर पूरे साल की बात करें तो रेवेन्यू 6427 करोड़ रुपये से बढ़कर 7993.66 करोड़ रुपये हो गया और मुनाफा 2727.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 4367.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, डीएलएफ की सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 44% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

शेयरों का उतार-चढ़ाव

डीएलएफ का शेयर 26 सितंबर 2024 को 928.70 रुपये के स्तर पर पहुंचा था, जो एक साल का हाई लेवल रहा। लेकिन सात महीनों में यह 35.26% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को 601.20 रुपये के स्तर पर आ गया, जो इसका वार्षिक न्यूनतम स्तर है। अब फिर से शेयर में रिकवरी देखने को मिल रही है। वहीं, इस स्टॉक को कवर करने वाले 22 विश्लेषकों में से 20 एनालिस्ट्स ने इसे ‘BUY’ रेटिंग और 2 ने ‘HOLD’ रेटिंग दी है। DLF शेयर का संभावित हाई टारगेट प्राइस 1060 रुपये और लो टारगेट प्राइस 730 रुपये बताया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

DLF कितने साल बाद मुंबई रियल एस्टेट में लौटी है?

करीब 13 साल बाद DLF ने मुंबई में दोबारा एंट्री की है।

‘The Westpark’ प्रोजेक्ट कहां लॉन्च किया गया है?

यह प्रोजेक्ट मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में शुरू किया गया है।

DLF का मार्च तिमाही में प्रदर्शन कैसा रहा?

मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹1282.20 करोड़ और रेवेन्यू ₹3127.58 करोड़ रहा।

क्या डीएलएफ का शेयर खरीदने लायक है?

22 में से 20 एनालिस्ट्स ने इसे ‘Buy’ और 2 ने ‘Hold’ रेटिंग दी है।