(IDFC First Bank Share, Image Credit: ANI News)
IDFC First Bank Share: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 जुलाई, 2025 को प्राइवेट सेक्टर के IDFC फर्स्ट बैंक में Currant Sea इन्वेस्टमेंट्स बी.वी. को करीब 9.99% हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी। यह निवेश वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी के जरिए हो रहा है। इससे पहले इस सौदे को 3 जून को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंजूरी दी थी।
अप्रैल 2025 में ही Currant Sea ने CCI से अनुमति मांगी थी। हालांकि, बैंक के शेयरधारकों ने इस कंपनी की ओर से नॉन-रिटायरिंग निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव का केवल 64.1 फीसदी समर्थन किया, जबकि गवर्नेंस नियमों के मुताबिक कम से कम 75% वोट जरूरी थे, जिससे प्रस्ताव पास नहीं हो पाया।
इसके अलावा IDFC First Bank, वारबर्ग पिंकस और अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) का एक संयुक्त निवेश प्लान भी पहले जारी किया जा चुका है, जिसमें कंपल्सरीली कनवर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों (CCPS) के जरिए कुल 7,500 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इसके तहत Currant Sea को 81.26 करोड़ CCPS और ADIA की प्लैटिनम इनविक्टस को 43.71 करोड़ CCPS मिलेगी। दोनों को 60 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किया जाएगा।
वहीं अगर वित्तीय परिदृश्य की बात करें तो, IDFC First Bank का मार्केट कैप करीब 53,500 करोड़ रुपये है और बैंक के शेयर वर्तमान में 73.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जो कि पिछले तीन महीनों में 16% की वृद्धि दर को दर्शाता है। 4 जुलाई को शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 78.45 रुपये और 7 अप्रैल को 52.46 रुपये 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर देखा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।