(Mazagon Dock Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Mazagon Dock Share: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के ताजा तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। बीते शुक्रवार के बाद आज सोमवार को भी इसमें गिरावट दर्ज की गई है। केवल दो कारोबारी सत्रों में इस डिफेंस सेक्टर की कंपनी का शेयर करीब 10% टूट चुका है। सोमवार को शेयर में 3% की गिरावट देखी गई, जबकि शुक्रवार को यह 7.20% लुढ़का था
यदि कंपनी के वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो EBITDA में भारी गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर EBITDA में 83% की गिरावट आई है, जबकि तिमाही आधार पर यह गिरावट 89% तक पहुंच गई है। दूसरी ओर, कंपनी के कुल खर्च में सालाना आधार पर 281% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, कंपनी के पास अब भी 32,200 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक मौजूद है।
कमजोर नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज फर्म्स कंपनी के भविष्य को लेकर आशावादी हैं। Antique ब्रोकरेज हाउस ने मझगांव डॉक के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,858 रुपये कर दिया है, जो पहले 3,433 रुपये था। वहीं, Nirmal Bang Institutional Equities ने इस स्टॉक के लिए 4,350 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। दोनों ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है।
सोमवार को मझगांव डॉक का शेयर बीएसई पर 3,469.90 रुपये पर खुला और दिन के कारोबार में 3,493.70 रुपये के उच्च स्तर तक गया। पिछले एक साल में इस शेयर ने 113% का दमदार रिटर्न दिया है। कंपनी का 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,775 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,200 रुपये रहा है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.37 लाख करोड़ रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।