(Stock Market Update, Image Credit: IBC24 News Customize)
Railway Stock: एक बार फिर सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation) ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो कि अब तक 11वीं बार है जब RailTel अपने शेयरधारकों को डिविडेंड दे रही है।
स्टॉक एक्सचेंज को 15 जून को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने प्रति शेयर 0.85 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। यह 8.5% डिविडेंड रेट को दर्शाता है। इससे पहले, RailTel ने FY 2024-25 में निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
पहली बार RailTel ने 2021 में 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की शुरुआत की थी। वहीं, पिछली बार यह स्टॉक 2 अप्रैल 2025 को एक्स-डिविडेंड हुआ था, जब निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर का लाभ दिया था। कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड वर्ष 2024 में 1.85 रुपये प्रति शेयर दिया था, जो इसका अब तक का उच्चतम डिविडेंड है।
शेयर बाजार में RailTel का प्रदर्शन शानदार रहा है। बीते 3 महीनों में कंपनी के स्टॉक में 50% तक की तेजी देखने को मिली है। इस शेयर का 52-सप्ताह का हाई 617.80 रुपये और लो लेवल 265.50 रुपये है। मौजूदा समय में RailTel का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,650 करोड़ रुपये हो गया है। खास बात यह है कि 2 साल में इस शेयर ने 230% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।