(Raymaond Realty Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Raymaond Realty Share: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को रेमंड रियल्टी के स्टॉक्स की शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की है। यह शेयर बीएसई पर 1005 रुपये पर लिस्ट हुआ और कुछ ही देर में 5% की ऊपरी सीमा को पार करते हुए 1055.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई पर इसका डिस्कवर्ड प्राइस 1031.30 रुपये रहा, जबकि एनएसई पर यह 1000 रुपये पर लिस्ट हुआ और इसका डिस्कवर्ड प्राइस 1039.30 रुपये रहा। यह लिस्टिंग रेमंड लिमिटेड से डीमर्जर के पश्चात हुई है।
रेमंड रियल्टी के डीमर्जर के तहत रेमंड लिमिटेड कंपनी के प्रत्येक शेयरधारकों को रेमंड रियल्टी का 1 शेयर दिया गया। इससे निवेशकों को सीधे तौर पर रियल एस्टेट बिजनेस में हिस्सेदारी प्राप्त हो गई है। बता दें कि, यह डीमर्जर 1 मई 2025 को पूरा हुआ था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 766 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 194 करोड़ रुपये का EBITDA रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 2313 करोड़ और EBITDA 507 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो क्रमशः 45% और 37% की वार्षिक बढ़त है।
अब रेमंड रियल्टी अपने विकास की रफ्तार और अधिक बढ़ाना चाहती है। उनका लक्ष्य है कि वह वित्त वर्ष 2026 में 3000 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू प्राप्त करे। तेजी से बढ़ता मुनाफा और स्थिर विकास इसे रियल एस्टेट सेक्टर में एक मजबूत खिलाड़ी बना दिया है।
मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को रेमंड लिमिटेड के शेयरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 7% से ज्यादा की बढ़त के साथ 771.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। वहीं, पिछले 5 कारोबारी दिनों में इस स्टॉक ने 27% से अधिक की तेजी देखी गई है, जहां यह 599.85 रुपये से बढ़कर 770 रुपये से ऊपर चला गया। रेमंड लिमिटेड का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 847.28 रुपये और न्यूनतम स्तर 431.10 रुपये दर्ज है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।