(Scoda Tubes IPO, Image Credit: Meta AI)
Scoda Tubes IPO: स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) निवेशकों के बीच जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा है। महज तीन दिनों में इस IPO को 57 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि निवेशकों का रुझान कंपनी की तरफ काफी मजबूत नजर आ रहा है।
यह IPO 28 मई 2025 को निवेश के लिए खोला गया था और 30 मई 2025 को बंद हुआ। कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 220 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जिसमें 1.57 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
इस मेनबोर्ड इश्यू की कीमत 140 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी और मिनिमम इन्वेस्ट का साइज 100 शेयरों, यानी 13,000 रुपये का था। छोटे और बड़े निवेशकों दोनों ने इस इश्यू में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सब्सक्रिप्शन के लिहाज से रिटेल इन्वेस्टर्स की श्रेणी में यह इश्यू 20.89 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 72.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के बीच 121.72 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं, अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो स्कोडा ट्यूब्स के शेयर 20.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि 29 मई को यह GMP 22 रुपये तक पहुंच गया था, जो अब तक की सबसे मजबूत स्थिति थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इश्यू पॉजिटिव लिस्टिंग दे सकता है।
यह IPO BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर Monarch Networth Capital Ltd है और रजिस्ट्रार के रूप में MUFG Intime India Private Limited को नियुक्त किया गया है। स्कोडा ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील से बने ट्यूब्स और पाइप्स का निर्माण करती है, जो विभिन्न औद्योगिक उपयोगों में काम आते हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।