(Stock Market Today 13 October, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today 13 October: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी के बाद अचानक नरम रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका, चीन की मदद करना चाहता है और उसे किसी तरह की परेशानी में डालने का इरादा नहीं है। ट्रंप ने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा। इस बयान के बाद वैश्विक बाजार सेंटीमेंट में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। डाओ फ्यूचर्स में करीब 400 अंकों की तेजी दर्ज की गई, जबकि गिफ्ट निफ्टी में भी निचले स्तरों से रिकवरी दिखानी शुरू कर दी है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल निफ्टी में अपट्रेंड कायम है। उनका कहना है कि अगला लक्ष्य 18 सितंबर का हाई 25,450 हो सकता है, जबकि नीचे की तरफ 24,150 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। हालांकि, ये अनुमान ट्रंप के टैरिफ बयान से पहले के हैं।
वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक के मुताबिक, निफ्टी ने हाल ही में अपने कंसोलिडेशन रेंज को तोड़ा है और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। उनका मानना है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी जारी रह सकती है और किसी भी गिरावट पर लॉन्ग पोजिशन लेना फायदेमंद होगा। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25,500-25,550 और सपोर्ट 25,150 है।
अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और संभावित बातचीत की उम्मीदों से कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को 1 फीसदी की उछाल देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड 87 सेंट बढ़कर 63.60 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 59.77 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं डॉलर में भी स्थिरता लौटी और डॉलर इंडेक्स चढ़कर 99.002 पर आ गया।
आज निवेशकों की नजर टाटा कैपिटल की लिस्टिंग पर होगी, जिसका इश्यू प्राइस 326 रुपये प्रति शेयर है। IPO को लगभग 2 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। इसके अलावा HCL Tech, आनंद राठी और Just Dial के तिमाही नतीजे भी आज घोषित होंगे।
शुक्रवार, 10 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी। निफ्टी 103 अंक उछलकर 25,285 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 328 अंकों की तेजी के साथ 82,500 के स्तर पर बंद हुआ। जिससे बाजार का मूड सकारात्मक बना हुआ है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।