(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today: भारतीय बाजारों के लिए संकेत मिले-जुले हैं। FIIs ने कैश सेगमेंट में बिकवाली की, लेकिन इडंक्स में शॉर्ट कवरिंग की। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट हैं और एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख है। फेड से रेट कट की उम्मीद बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में कल मजबूती दिखी।
Stock Market Today: आज मंगलवार, 16 सितंबर को भारतीय शेयर बाजारों के लिए मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार की फ्लैट ओपनिंग का अनुमान है। विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में बिकवाली की है, लेकिन उन्होंने इंडेक्स फ्यूचर्स में लगातार तीसरे दिन शॉर्ट कवरिंग की है, जो थोड़ा सकारात्मक संकेत है।
कल अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी। फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक से पहले ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं, जिससे S&P 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूख देखने को मिल रहा है, जिससे वैश्विक संकेत स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है।
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के एक्सपर्ट के मुताबिक, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने डेली चार्ट पर डबल बॉटम पैटर्न को तोड़ा है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 दोनों अपने मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। यह कई हफ्तों के कंसोलिडेशन के बाद तेजी आने के संकेत हैं। TIINDIA, Nykaa, Alkem Labs, Welspun, Radico और KEC Intl जैसे शेयरों में बुलिश ब्रेकआउट और तेजी का मूमेंटम नजर रहा है।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने की अंतिम तारीख एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब 16 सितंबर यानी आज भी ITR फाइल किया जा सकता है। इससे पहले डेडलाइन 15 सितंबर थी।
केनरा बैंक की सहयोगी कंपनी केनरा HSBC लाइफ को IPO लाने के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है। यह पब्लिक इश्यू लगभाग 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।