(iQOO 15 launched in India / Image Credit: Amazon)
नई दिल्ली: iQOO 15 launched in India: प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट में iQOO ने अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO 15 भारत में पेश कर दिया है। यह क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आता है और गेमर्स के साथ-साथ आम यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। भारत में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 15 से होगा।
iQOO 15 में 6.85 इंच का M14 LEAD OLED डिस्प्ले है, जो 2K रेजॉल्यूशन और 144Hz LTPO एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ट्रिपल एंबिएंट लाइट सेंसर और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग लगी है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए 8K वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है। फोन OriginOS 6 पर रन करता है और iQOO 5 साल तक OS अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करता है।
रियर कैमरा: 50MP ट्रिपल सेटअप
फ्रंट कैमरा: 32MP, 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
बैटरी: 7,000mAh सिलिकॉन-एनोड, 100W फ्लैश चार्ज
iQOO 15 का बैटरी और कैमरा कॉन्फिगरेशन इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए सक्षम बनाता है।
iQOO 15 का मुकाबला OnePlus 15 से सीधे होगा, जो इस महीने भारत में लॉन्च हुआ है।
दोनों ही फोन अपने प्रीमियम फीचर्स और कीमत में बराबरी रखते हैं, जिससे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा।