(Amit Shah switches to Zoho Mail, Image Credit: x.com/@AmitShah)
नई दिल्ली: Amit Shah switches to Zoho Mail: भारत में स्वदेशी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 8 अक्टूबर 2025 को ऐलान किया कि उन्होंने अपना ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail से बदलकर भारतीय प्लेटफॉर्म Zoho Mail को अपनाया है। यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है, जहां उन्होंने अपना नया ईमेल आईडी भी साझा किया। शाह ने बताया कि अब सभी सरकारी और आधिकारिक मेल इसी नए आईडी पर भेजे जाएं। Zoho Mail एक भारतीय ईमेल सेवा है, जो डेटा सुरक्षा और आत्मनिर्भर तकनीक पर केंद्रित है।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा Zoho Mail को अपनाना डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा संदेश है। यह कदम दिखाता है कि भारत की अपनी टेक्नोलॉजी अब वैश्विक स्तर पर मुकाबला करने के लिए सक्षम है। Zoho Corporation द्वारा विकसित Zoho Mail को Mail और Outlook जैसे विदेशी ईमेल सर्विस का मजबूत स्वदेशी विकल्प माना जा रहा है।
Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने अमित शाह के Zoho Mail अपनाने पर खुशी जताई है और इसे भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता के लिए गर्व का पल बताया। Zoho का चैटिंग ऐप Arattai भी हाल ही में चर्चा में रहा है, खासकर तब से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशी ऐप्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आह्वान किया था। यह कदम मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी को मजबूती देने वाला माना जा रहा है।
Zoho Mail, Zoho कंपनी का ईमेल क्लाइंट है, जो मार्केट में Google के Gmail और Microsoft Outlook का सीधा मुकाबला करता है। ये एक ऐड-फ्री ईमेल प्लेटफॉर्म है, जो पर्सनल यूजर्स और बिजनेस दोनों के लिए खास एंटरप्राइज फीचर्स के साथ आता है। Zoho Mail डेटा सिक्योरिटी पर खास ध्यान देता है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यूजर डेटा किसी भी विज्ञापनदाता को नहीं बेचा जाता।
Hello everyone,
I have switched to Zoho Mail. Kindly note the change in my email address.
My new email address is amitshah.bjp @ https://t.co/32C314L8Ct. For future correspondence via mail, kindly use this address.
Thank you for your kind attention to this matter.
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2025