Are You Dead App: जानिए कैसे 13000 का ऐप हो गया 13 करोड़ का? कौन है इसका मालिक जिसने मचा दी है इंटरनेट में खलबली…

Are You Dead App:'Are You Dead' ऐप हाल ही में वायरल हो गया है। इसे कुछ युवकों ने बनाया था, जिसकी शुरुआती लागत 13 हजार रुपये थी। लेकिन अब इसकी वैल्यू 13 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है, और दुनियाभर में लोग इसे बड़ी संख्या में डाउनलोड कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 01:37 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 01:38 PM IST

(Are You Dead App/ Image Credit: Demumu)

HIGHLIGHTS
  • ₹13 हजार में बना ऐप अब वायरल।
  • रोज पूछता है: “आप जिंदा हैं?”
  • शुरुआती लागत से बढ़कर वैल्यू हुई ₹13 करोड़।

कल तक चीन का ‘Are You Dead?‘ ऐप सिर्फ अपने अजीब और चौंकाने वाले कॉन्सेप्ट की वजह से चर्चा में था। अब यह सिर्फ वायरल नाम नहीं रह गया, बल्कि बिजनेस और स्टार्टअप की भाषा में भी बहस का हिस्सा बन गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप अब वायरल ट्रेंड से निकलकर स्थायी प्रोडक्ट बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

ऐप की शुरुआती लागत (Initial Cost of the App)

तीन युवा डेवलपर्स ने इस ऐप को लगभग 1000 युआन यानी करीब 13 हजार रुपये की छोटी लागत में बनाया था। यह एक छोटा सा सेफ्टी आइडिया था, जिसमें यूजर हर 24-48 घंटे में चेक-इन करते हैं। लेकिन अब इस ऐप की वैल्यू 1 करोड़ युआन यानी करीब 13 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यानी छोटे खर्च में बनी ऐप अब स्टार्टअप जैसी भाषा में चर्चा में है।

नाम बदलने की तैयारी (Preparation for Name Change)

ऐप का नाम ‘Are You Dead?’ ग्लोबल यूजर्स के लिए थोड़ा मोर्बिड और असहज लग सकता है। इसी वजह से टीम अब इसे ‘Demumu’ नाम से रिब्रांड कर रही है। नाम बदलने का उद्देश्य ग्लोबल मार्केट और मेनस्ट्रीम यूजर्स के लिए इसे अधिक स्वीकार्य और यूटिलिटी-ओरिएंटेड बनाना है। अब ऐप की पहचान शॉक वैल्यू के बजाय सुरक्षा और उपयोगिता की तरफ शिफ्ट हो रही है।

फ्री से पेड मॉडल (Free to Paid Model)

शुरुआत में ऐप (Are You Dead App) फ्री या बहुत सस्ता था। जैसे-जैसे यह लोकप्रिय हुआ। सर्वर, नोटिफिकेशन, ईमेल डिलीवरी और सपोर्ट के कारण ऑपरेशन कॉस्ट बढ़ी। अब इसे पेड मॉडल में शिफ्ट किया गया है। कीमत लगभग 8 युआन (100 रुपये) रखी गई है ताकि इम्पल्स डाउनलोड जारी रहें। माइक्रो-पेमेंट स्ट्रैटेजी की मदद से ऐप तेजी से स्केल कर सकता है।

यह ऐप काम कैसे करता है? (How does this App Work?)

ऐप का मेन फीचर बहुत सिंपल है: एक बड़ा बटन। यूजर को हर 24-48 घंटे में बस चेक-इन करना होता है-‘I Am Ok’ या ‘I Am Alive’ का सिग्नल। यदि लगातार दो दिन तक चेक-इन नहीं होता, तो ऐप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को ईमेल अलर्ट भेज देता है। लोकेशन ट्रैकिंग या भारी फीचर नहीं हैं। यही इसकी यूएसपी है।

वायरल होने का कारण (Reason to go Viral)

इस ऐप की वायरलिटी टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि समाज और लाइफस्टाइल का असर है। चीन में 200 मिलियन से ज्यादा लोग अकेले रहते हैं। युवा और उम्रदराज लोग अक्सर अकेले रहते हैं, जिससे किसी आपात स्थिति में जल्दी सूचना मिलना जरूरी है। यही वजह है कि (Are You Dead App) ऐप चीन के ऐप स्टोर में टॉप पर पहुंचा और अब धीरे-धीरे अन्य देशों में भी दिखाई देने लगा है।

इन्हें भी पढ़ें:

“Are You Dead?” ऐप का मुख्य काम क्या है?

इस ऐप का मेन फीचर बहुत सिंपल है। यूजर हर 24-48 घंटे में बस “I Am Ok” या “I Am Alive” चेक-इन करता है। अगर दो दिन तक चेक-इन नहीं होता, तो ऐप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को ईमेल अलर्ट भेज देता है।

यह ऐप किसने बनाया और कब?

इस ऐप को तीन युवा डेवलपर्स ने चीन में बनाया। शुरुआती लागत सिर्फ 1000 युआन (करीब 13 हजार रुपये) थी।

ऐप की मौजूदा वैल्यू कितनी है?

वायरल होने के बाद ऐप की वैल्यू अब 1 करोड़ युआन (करीब 13 करोड़ रुपये) तक पहुँच चुकी है।

क्या ऐप अभी फ्री है या पेड मॉडल में है?

शुरुआत में ऐप फ्री था, लेकिन अब इसे पेड मॉडल में शिफ्ट किया गया है। कीमत लगभग 8 युआन (100 रुपये) रखी गई है।