Instagram New Feature: अब हर देखी रील होगी सिर्फ एक क्लिक दूर, Instagram का नया वॉच हिस्ट्री फीचर जानें यहां

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने बताया कि अब इंस्टाग्राम रील्स में वॉच हिस्ट्री फीचर उपलब्ध है। इससे यूजर्स अपनी देखी हुई रील्स फिर से आसानी से देख सकेंगे और पसंदीदा कंटेंट को खोजने में अपना समय बचा सकेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 01:28 PM IST

(Instagram New Feature, Image Credit: Pixabay)

HIGHLIGHTS
  • अब इंस्टाग्राम रील्स में Watch History फीचर आ गया।
  • यह सुविधा आपको देखी हुई रील्स दोबारा देखने की सुविधा देती है।
  • फीचर से यूजर्स की खोई हुई रील्स ढूँढने की परेशानी खत्म होगी।

Instagram New Feature: आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर कोई इसे लगातार स्क्रॉल करता रहता है। लेकिन यूजर्स को एक परेशानी होती थी, जो रील एक बार देख ली, उसे बाद में ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता था। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने रील्स में वॉच हिस्ट्री का नया फीचर पेश किया है। अब आप अपनी देखी हुई रील्स को आसानी से दोबारा देख सकेंगे।

सीईओ ने किया नए फीचर लॉन्च का ऐलान

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने एक वीडियो के माध्यम से इस नई सुविधा की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह फीचर यूजर्स को उन रील्स को ढूंढने में मदद करेगा, जिन्हें वह पहले नहीं ढूंढ पा रहे थे। जैसे ही यह घोषणा हुई इंस्टाग्राम यूजर्स ने इसे लेकर धन्यवाद और पॉजिटिव प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।

वॉच हिस्ट्री फीचर कैसे इस्तेमाल करें?

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंस्टाग्राम में Settings > Your Activity > Watch History में जाना होगा। यहां आपकी सभी देखी हुई रील्स रिकॉर्ड होंगी, जिन्हें आप कभी भी दोबारा देख सकते हैं।

इस फीचर की जरूरत क्यों पड़ी?

इंस्टाग्राम रील्स स्क्रॉल करते समय अगर यूजर्स के पास कॉल आ जाए या ऐप रिफ्रेश कर दें, तो उनकी देखी हुई रील्स गायब हो जाती थीं। करोड़ों यूजर्स लंबे समय से इस सुविधा की मांग कर रही थी। इंस्टाग्राम की टेक टीम ने इस समस्या का समाधान वॉच हिस्ट्री फीचर के जरिए किया है।

यूजर्स के लिए फायदेमंद

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से यूजर्स अपनी पसंदीदा रील्स दोबारा देख पाएंगे, कोई भी वीडियो या मजेदार कंटेंट खो नहीं पाएंगे। इससे इंस्टाग्राम का यूजर एक्सपीरियंस और भी सुविधाजनक तथा अधिक मजेदार हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़े:

वॉच हिस्ट्री फीचर कहाँ मिलेगा?

Settings > Your Activity > Watch History में जाकर आप अपनी देखी हुई रील्स को देख सकते हैं।

क्या सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है?

हाँ, यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो इंस्टाग्राम ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या वॉच हिस्ट्री में पूरी रील रिकॉर्ड होती है?

हाँ, आपकी देखी हुई सभी रील्स रिकॉर्ड होती हैं, ताकि आप बाद में उन्हें आसानी से देख सकें।

क्या वॉच हिस्ट्री फीचर से रील्स को डाउनलोड किया जा सकता है?

नहीं, यह फीचर केवल देखी गई रील्स को फिर से देखने की सुविधा देता है, डाउनलोडिंग का विकल्प नहीं है।