(Moto X70 Air, Image Credit: X)
नई दिल्ली: Moto X70 Air: स्मार्टफोन मार्केट में अब पतले फोन की जंग और तेज होने वाली है। जहां टेक्नो, सैमसंग और एप्पल पहले ही अपने अल्ट्रा- थिन फोन्स के साथ मैदान में उतर चुका है। वहीं, अब मोटोरोला भी अपनी नई पेशकश के साथ तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अपने आगामी डिवाइस Moto X70 Air का टीजर साझा किया है, जिसमें इसके प्रीमियम और स्लिम डिजाइन की झलक देखने को मिलती है।
हालांकि मोटोरोला ने इसकी सटीक मोटाई का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि इसकी मोटाई 5.6mm से 5.8mm के बीच हो सकती है। यह इसे iPhone Air (5.64mm) और Samsung Galaxy S25 Edge (5.8mm) की बराबरी में लाकर खड़ा कर सकता है।
फोन में किनारे की ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए जाने की संभावना है। रियर साइड में कम से कम दो कैमरे देखने को मिल सकते हैं। अफवाहों की मानें तो इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है और इसे AI फीचर्स से भी लैस किया जाएगा, जिससे परफॉर्मेंस और ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरियंस बेहतर हो सकेगा।
फिलहाल मोटोरोला ने इस फोन की टीचर इमेज सिर्फ Weibo (चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर साझा की है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी में यह फोन चीन में लॉन्च होगा और संभवतः साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है।