(Perplexity AI News, Image Credit: Meta AI)
Perplexity AI News: आजकल की डिजिटल दुनिया में इंटरनेट यूजर्स के पास वेब ब्राउजर्स के लिए कई सारे ऑप्शन्स है। लेकिन, कई सालों से Google Chrome सबसे पॉपुलर ब्राउजर बना हुआ है। अब इस क्षेत्र में Perplexity ने अपने नए AI पावर्ड ब्राउजर ‘Comet’ के लॉन्च के साथ धमाल मचा दिया है। यह ब्राउजर खास तौर पर रिसर्च और प्रोडक्टिविटी के ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। तो आइए जानते हैं कि Chrome और Comet में क्या फर्क है?
Comet को एक पारंपरिक ब्राउजर के समान नहीं, बल्कि एक AI ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह तैयार किया गया है। इसका मकसद सिर्फ वेब पेज दिखाना नहीं, बल्कि यूजर की जानकारी को बेहतर ढंग से प्रोसेस करना और उस पर काम करना है। यह ब्राउजर विशेष रूप से उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो इंटरनेट पर रिसर्च, स्टडी या प्रोफेशनल काम करते हैं।
Comet में पारंपरिक टैब्स के स्थान पर एक AI-सक्षम वर्कस्पेस दिया गया है। यह यूजर के द्वारा पढ़ी, देखी या की जा रही जानकारी को याद रखता है, जिससे यूजर अगली बार उसी जगह से काम दोबारा कार्य शुरू कर सकता है। यह खास तौर पर रिसर्च और डीप स्टडी के लिए बहुत सहायक है।
Comet की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑटोमेशन फीचर है। यह ब्राउजर ईमेल ड्राफ्ट करना, मीटिंग शेड्यूल करना, फॉर्म भरना या ऑनलाइन ऑर्डर जैसे कार्य सिर्फ टेक्स्ट कमांड के माध्यम से ही पूरा कर सकता है। वहीं, Chrome में यही काम मैन्युअली करने जरूरत पड़ती है।
Comet किसी भी वेबपेज की अविलंब समरी तैयार कर सकता है। साथ ही यह अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त जानकारी का तुलनात्मक विश्लेषण भी कर सकता है। इससे रिसर्च करने वालों को सटीक और तेज निर्णय लेने में काफी मदद मिलती है।
Comet को प्राइवेसी-फोकस्ड ब्राउजर बनाया गया है, जिसमें कोई ऐड ट्रैकिंग जैसी कोई परेशानी नहीं होती। इसका इंटरफेस भी मिनिमल और डिस्ट्रैक्शन-फ्री है। इसके मुकाबले, Chrome में विज्ञापन और ट्रैकिंग का अनुभव सामान्य है, हालांकि उसका एक्सटेंशन स्टोर और गूगल इकोसिस्टम अब भी इसकी बड़ी ताकत है। वहीं, प्राइवेसी के मामले में Comet काफी ज्यादा विश्वसनीय है।
एक ओर जहां, Chrome एक जनरल पर्पज ब्राउजर है, जिसमें टैब मैनेजमेंट और एक्सटेंशन जैसे फीचर्स मिलते हैं, तो वहीं, Comet एक AI-असिस्टेंड जैसा स्मार्ट ब्राउजर है जो यूजर के काम को आसान बनाता है। रिसर्च और प्रोडक्टिविटी के लिए Comet भविष्य बन सकता है, जबकि Chrome अपनी सिंपलिसिटी और विश्वसनीयता की वजह से सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बना रहेगा।