Realme GT7 Launch Date: Realme का नया धमाका, आ रहा 10,000mAh बैटरी वाला फोन, 320W की फास्ट चार्जिंग से चुटकियों में होगा फुल चार्ज

Realme GT7 Launch Date: Realme का नया धमाका, आ रहा 10,000mAh बैटरी वाला फोन, 320W की फास्ट चार्जिंग से चुटकियों में होगा फुल चार्ज

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 10:34 AM IST

(Realme GT7 Launch Date, Image Credit: Realme.com)

HIGHLIGHTS
  • Realme ला रहा है 10,000mAh बैटरी वाला फोन
  • मिल सकता है 320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 32MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद

Realme GT7 Launch Date: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन ब्रांड Realme जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर टीजर्स जारी किए जा चुके हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि यह फोन सबसे पावरफुल बैटरी के साथ आएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन 10,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी बैटरी कैपेसिटी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस साल की शुरुआत में Realme ने एक कॉन्सेप्ट फोन पेश किया था जिसमें इतनी ही बड़ी बैटरी दी गई थी। अब नए डिवाइस के टीजर में 1x000mAh लिखा गया है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आगामी स्मार्टफोन कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी फोन हो सकता है।

इस फोन के नाम और अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें बेहतर वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने की बात सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिवाइस 320W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, जो स्मार्टफोन चार्जिंग सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क साबित हो सकता है।

Realme GT 7 चीन में पहले ही लॉन्च

पहले ही कंपनी अप्रैल 2025 में Realme GT7 सीरीज को चीन में लॉन्च कर चुकी है, जिसे भारत में बाद में 7000mAh बैटरी के साथ उतारा था। GT 7T मॉडल में 6.8 की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8400 Max प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया था। इस फोन में 50MP के मेन लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

Realme GT 7 के फीचर्स

वहीं, Realme GT 7 वेरिएंट में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9400e प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें दो 50MP और एक 8MP कैमरे से लेस है। फ्रंट वाला सेल्फी कैमरा दोनों ही फोन में 32MP का है।

कब होगा लॉन्च?

यह स्मार्टफोन 27 अगस्त को लॉन्च होने वाला है, यह नया डिवाइस यदि 10,000mAh बैटरी और 320W चार्जिंग के साथ आता है, तो यह Realme के स्मार्टफोन लाइनअप में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

Realme का यह नया स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा?

यह डिवाइस 27 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

क्या इस फोन में 10,000mAh की बैटरी कन्फर्म है?

कंपनी ने बैटरी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन टीज़र से 10,000mAh बैटरी की संभावना जताई जा रही है।

क्या यह फोन 320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 320W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है।

क्या यह फोन Realme GT 7 सीरीज का हिस्सा होगा?

उम्मीद की जा रही है कि यह अपकमिंग डिवाइस GT 7 सीरीज के तहत ही पेश किया जाएगा।