Starlink Service Launch: लो हो गया खुलासा… इस दिन शुरू होगी भारत में एलन मस्क की Starlink! इस कीमत में मिलेगी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, जानिए जियो से सस्ता होगा या महंगा?

Starlink जल्द भारत में अपनी सर्विस शुरू करने वाली है। कंपनी ने देश में 9 बेस स्टेशन बनाने का प्लान किया है। इसके साथ ही हजारों सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया जा चुका है। इससे भारतीय यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ जल्द मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 12:47 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 12:47 PM IST

(Starlink Service Launch, Image Credit: zimcelebs_official instagram)

HIGHLIGHTS
  • Starlink भारत में जल्द शुरू होने वाली है।
  • 9 शहरों में सैटेलाइट बेस स्टेशन लगाए जाएंगे।
  • बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग और इंटरनेट संभव।

नई दिल्ली: Starlink Service Launch: एलन मस्क की कंपनी SpaceX की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस अब भारत में लॉन्च होने वाली है। भारत सरकार ने कंपनी को 5 साल के लिए Gen 1 सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा प्रदान करने का लाइसेंस दे दिया है। Starlink तीन साल की तैयारी के बाद आखिरकार भारत में अपनी सर्विस लॉन्च करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। हालांकि, लॉन्च में अभी 1-2 महीने का समय लग सकता है।

9 शहरों में बेस स्टेशन बनाए जाएंगे

भारत में 9 प्रमुख शहरों में Starlink ने सैटेलाइट बेस स्टेशन स्थापित करने का प्लान बनाया है। इसमें दिल्ली-नोएडा, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और मुंबई शामिल है। ये बेस स्टेशन इंटरनेट सिग्नल को यूजर्स तक पहुंचाने का काम करेंगे और हाईस्पीड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे।

अंतरिक्ष में 28 नई सैटेलाइट्स का लॉन्च

हाल ही में SpaceX ने Falcon 9 रॉकेट के जरिए Starlink के 28 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। अब तक कंपनी के कुल 10,000 सैटेलाइट्स पृथ्वी की लोअर ऑर्बिट में तैनात हो चुके हैं। ये सैटेलाइट्स दुनियाभर में इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए काम करेंगे।

बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग संभव

Starlink की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल और इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी ने डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी टेस्ट किया है, जिससे इमरजेंसी के समय भी बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र से कॉल करना संभव होगा।

Starlink इंटरनेट कैसे काम करेगा?

Starlink इंटरनेट सेवा सैटेलाइट के जरिए सीधे यूजर के डिवाइस तक इंटरनेट सिग्नल पहुंचाएगी। घर में लगाई जाने वाली एंटिना सैटेलाइट से आने वाले बीम को डेटा में बदलकर मोबाइल या लैपटॉप में पहुंचाएगी। इससे यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट किसी भी मौसम या स्थान पर मिल सकेगा।

कितना खर्च आएगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए डिवाइस की कीमत करीब 33,000 रुपये हो सकती है। इसके बाद सैटेलाइट सर्विस के लिए हर महीने 3,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, कंपनी पहले महीने का रेंट मुफ्त में दे सकती है।

दूरदराज क्षेत्रों में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Starlink इंटरनेट खासकर पहाड़ी और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। इसके जरिए बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी हाई स्पीड का इंटरनेट उपलब्ध होगा, जिससे ऑनलाइन शिक्षा, बिजनेस और संचार में काफी फायदा मिलेगा।

 

इन्हें भी पढ़ें:

Starlink भारत में कब लॉन्च होगी?

लॉन्च की तैयारी पूरी हो चुकी है, सरकार ने लाइसेंस दे दिया है। सर्विस आने में 1-2 महीने का समय लग सकता है।

Starlink सेवा के लिए कितने शहरों में बेस स्टेशन बनाए जाएंगे?

भारत में 9 प्रमुख शहरों में सैटेलाइट बेस स्टेशन स्थापित होंगे, जिनमें दिल्ली-नोएडा, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और मुंबई शामिल हैं।

Starlink कैसे बिना नेटवर्क कॉलिंग संभव बनाएगा?

कंपनी डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, जिससे यूजर्स इमरजेंसी में भी नेटवर्क न होने पर कॉल कर पाएंगे।

Starlink इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए क्या डिवाइस चाहिए?

यूजर को घर में एंटिना लगानी होगी जो सैटेलाइट से आने वाले बीम को डेटा में बदलकर मोबाइल या लैपटॉप में पहुंचाएगी।