(New Aadhaar App, Image Credit: UIDAI)
नई दिल्ली: New Aadhaar App: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अपना नया Aadhaar App लॉन्च कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका जानकारी साझा की गई है। नया ऐप आधार कार्ड को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने और इस्तेमाल करने का अनुभव पहले से कहीं अधिक आसान और सुरक्षित बनाता है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
नया आधार मोबाइल ऐप नागरिकों को उनकी डिजिटल पहचान पर पूर्ण नियंत्रण और बेहतर प्राइवेसी सुरक्षा देता है। अब फिजिकल आधार कार्ड हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं होगी। ऐप के जरिए लोग डिजिटल रूप में अपना आधार हमेशा अपने साथ रख सकते हैं और आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप का मकसद न केवल डिजिटल स्टोरेज की सुविधा देना है, बल्कि पहचान वेरिफिकेशन, डेटा शेयरिंग और सुरक्षा फीचर्स को भी अगले स्तर पर ले जाना है।
अब फिजिकल आधार कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं। ऐप में QR कोड वेरिफिकेशन की सुविधा है, जिससे तुरंत पहचान की पुष्टि की जा सकती है।
नए ऐप में फेस आईडी टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है। अब आप केवल अपना फेस स्कैन करके आधार वेरिफिकेशन कर सकते हैं, जिससे OTP या बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूजर्स तय कर सकते हैं कि कौन-सी जानकारी किसके साथ शेयर करनी है। उदाहरण के लिए, नाम और फोटो साझा किया जा सकता है, जबकि एड्रेस या जन्मतिथि गोपनीय रखी जा सकती है।
ऐप में बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा है। आप अपने फिंगरप्रिंट और फेस डेटा से ऐप को लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और इसका इस्तेमाल न कर सके।
इस ऐप में एक ही जगह पर परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड स्टोर किए जा सकते हैं। इससे पूरे परिवार के डॉक्यूमेंट्स तक आसान और सुरक्षित पहुंच संभव है।