(WhatsApp ChatGPT stop, Image Credit: Pixabay & Meta AI)
WhatsApp ChatGPT stop: OpenAI ने पुष्टि की है कि 15 जनवरी 2026 के बाद ChatGPT WhatsApp पर उपलब्ध नहीं रहेगा। यह बदलाव Meta की नई पॉलिसी के कारण किया गया है, जो सामान्य AI चैटबॉट्स को WhatsApp Business API पर इस्तेमाल करने से रोकती है। अब केवल कस्टमर सपोर्ट जैसे विशिष्ट काम के लिए AI टूल्स का उपयोग ही अनुमति है।
Meta ने इस बदलाव के पीछे बढ़ते सिस्टम लोड और संदेशों की संख्या में इजाफा बताया है। कंपनी का कहना है कि सामान्य AI चैटबॉट्स के कारण WhatsApp पर टेक्निकल दबाव बढ़ गया था। OpenAI ने बताया कि वह WhatsApp पर अपनी सर्विस जारी रखना चाहता था, लेकिन अब इसका फोकस यूजर्स के लिए ‘ट्रांजिशन आसान बनाने’ पर रहेगा।
OpenAI के अनुसार, WhatsApp पर 50 मिलियन से अधिक लोग ChatGPT का उपयोग कर रहे हैं। इस वजह से यूजर्स को अपना चैट हिस्ट्री सेव करने और ट्रांसफर करने का विकल्प दिया गया है।
WhatsApp सीधे AI चैट्स को एक्सपोर्ट करने की सुविधा नहीं देता। लेकिन OpenAI का तरीका है कि आप अपने WhatsApp नंबर को ChatGPT अकाउंट से लिंक करें। इससे WhatsApp इंटीग्रेशन बंद होने के बाद भी आपकी चैट हिस्ट्री ChatGPT ऐप या वेब में देखी जा सकती है।
इस तारीख के बाद WhatsApp ChatGPT या इसी तरह के चैटबॉट्स को सपोर्ट नहीं करेगा। यदि आपने तब तक अपना अकाउंट लिंक नहीं किया है, तो WhatsApp चैट हिस्ट्री खो जाएगी।
WhatsApp से हटने के बाद भी ChatGPT अपने स्टैंडअलोन ऐप्स और वेब वर्जन के माध्यम से उपयोग में रहेगा। इसमें वॉइस कन्वर्सेशन, फाइल अपलोड और इमेज जनरेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।