Zoho Pay: लो आ गया डिजिटल पेमेंट का नया खिलाड़ी, Paytm, Google Pay और PhonePe को पीछे छोड़ने की तैयारी में यह एप

भारत में डिजिटल पेमेंट मार्केट में नया एप 'Zoho Pay' जल्द लॉन्च होने वाला है। यह Zoho कंपनी का डिजिटल वॉलेट है, जो Google Pay और Phonepe को सीधे टक्कर देगा। एप का उद्देश्य तेज, सुरक्षित और आसान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सुविधा देना है और यूजर्स के लिए भुगतान का स्मार्ट विकल्प पेश करना है।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 05:50 PM IST

(Zoho Pay, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • Zoho जल्द ही डिजिटल पेमेंट मार्केट में Zoho Pay लॉन्च करेगा।
  • Zoho Pay Arattai चैट एप में भी इंटीग्रेट होगा।
  • एप यूजर्स को चैट के दौरान सीधे पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा।

नई दिल्ली: Zoho Pay: बिजनेस सॉफ्टवेयर की प्रमुख कंपनी Zoho जल्द ही डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रखने वाली है। कंपनी नया एप Zoho Pay लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो Google Pay और Phonepe जैसी सेवाओं को कड़ी टक्कर देगा। यह एप यूजर्स को आसान, तेज और सुरक्षित ट्रांजेक्शन का अनुभव देने का लक्ष्य रखता है।

Arattai एप में भी इंटीग्रेशन

Zoho Pay सिर्फ एक स्टैंडअलोन एप नहीं होगा। इसे कंपनी के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai में भी इंटीग्रेट किया जाएगा। इससे यूजर्स सीधे चैट के दौरान पैसे भेजने और प्राप्त करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। Zoho Payments Tech के CEO शिवरामकृष्णन ईश्वरन के मुताबिक, ‘यूजर्स को चैट से बाहर निकले बिना ट्रांजेक्शन करने का अनुभव मिलेगा, जिससे डिजिटल पेमेंट और आसान हो जाएगा।’

सर्विस को और विस्तार करने का प्रयास

Zoho पहले से ही पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) और बिजनेस पेमेंट सॉल्यूशंस प्रदान कर रही है। अब कंपनी Zoho Pay के माध्यम से इस सर्विस को और विस्तार करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा, Zoho Billing नामक नया इनवॉइसिंग और सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जाएगा।

साथ ही Zoho Payroll को बैंकों के साथ जोड़कर एक पूरी तरह से एकीकृत फाइनेंशियल सिस्टम तैयार किया जा रहा है। यह छोटे व्यवसायों को पेमेंट कलेक्शन, कैश फ्लो मैनेजमेंट और ऑटोमेटेड पेरोल जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

Zoho Pay क्या है?

Zoho Pay Zoho कंपनी का नया डिजिटल वॉलेट है, जो यूजर्स को तेज, सुरक्षित और आसान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा देगा।

Zoho Pay कब लॉन्च होगा?

फिलहाल Zoho Pay इंटरनल टेस्टिंग फेज में है। कंपनी आने वाले महीनों में इसे फेज-वाइज लॉन्च करेगी।

क्या Zoho Pay केवल स्टैंडअलोन एप होगा?

नहीं, इसे Zoho के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai में भी इंटीग्रेट किया जाएगा। इससे यूजर्स चैट के दौरान सीधे पेमेंट कर सकेंगे।

Zoho Pay व्यवसायों के लिए कैसे मददगार होगा?

यह POS, पेमेंट कलेक्शन, कैश फ्लो मैनेजमेंट और ऑटोमेटेड पेरोल जैसी सुविधाओं के साथ एकीकृत फाइनेंशियल सिस्टम पेश करेगा।