उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर ब्लास्ट मामले को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर एक विस्फोटक का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रैक को उडाने की कोशिश की गई है। एस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को पकड़कर सजा दी जाएगी। ATS, रेलवे और NIA की टीमें जांच कर रही हैं।
उन्होने कहा कि जैसे ही जांच पूरी होगी। रेलवे ट्रैक को 3 घंटे के अंदर ठीक कर दिया जाएगा। यात्रियों को कोई समस्या नहीं होगी।
जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कीर्ति नगर पहुंचकर गैस सिलेंडर फटने की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "ये बहुत बड़ी घटना हुई है। इसमें सरकार ने पूरी जांच की है और पीड़ितों की जो भी मदद होगी वो की जाएगी।"
दमोह- राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचें दमोह। अव्यवस्था देखकर जमकर भड़के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो। कहा, दमोह की शासन प्रशासन नाकारा है। SRCD संस्थान में अंदर जाने नहीं मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष को। जिसको लेकर जबलपुर नाका चौकी पहुंचे FIR कराने।
रमन सिंह के कार्यकाल में (नक्सलवाद) बढ़ा और हमारे कार्यकाल में घटा... नक्सलवाद पीछे हटा, हमारी रणनीति कारगर रही है और नक्सलवाद को पीछे धकेलने में हम सफल रहे हैं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
शहडोल- कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम शिवराज। 15 नवम्बर को शहडोल में आयोजित होगा जनजातीय गौरव दिवस। राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू होंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि। दो पहले सीएम शिवराज ने कार्यक्रम स्थल का किया मुआयना। मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री मीना सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद।
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी मुकाबले में पाकिस्तान के 137 रनों के जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 100 रन पर 4 विकेट खो कर बना लिए हैं, वहीं मैच के 16 ओवर हो गए हैं।
Shadab Khan moves past Shahid Afridi as the leading wicket-taker for Pakistan in T20Is with 98 as Harry Brook becomes his latest victim 👏#T20WorldCup | #PAKvENG pic.twitter.com/Puuf7jfj9e
— ICC (@ICC) November 13, 2022
रोज़गार फेयर में हज़ारों बच्चे आए हैं। 1500 बच्चों की नौकरी लगी है, जब प्रक्रिया पूरी होगी तब इससे हज़ारों बच्चों को लाभ मिलेगा। इंजीनियरिंग, ITI करने वाले बच्चों को एक अच्छा मौका मिला है: जोधपुर में आयोजित 'राजस्थान डिजिफेस्ट 2022' पर राजस्थान CM अशोक गहलोत
भजनपुरा से हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा है। 3 लोग पकड़े गए हैं जो बागपत के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले पानीपत ज़िले में इन्होंने एक हत्या की थी और ये आकर दिल्ली में छिपे हुए थे: रवींद्र यादव, विशेष CP, क्राइम ब्रांच, दिल्ली
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, पहली पारी में पाकिस्तान ने 137 रन बना लिए हैं। वहीं जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 77 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं। जबकि मैच के 10 ओवर हो गए हैं।
Pakistan are announcing themselves in this #Halfway point of the chase and England are 77/3.
Who's winning the #T20WorldCupFinal?#PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/eK9DfH517e
— ICC (@ICC) November 13, 2022
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, पहली पारी में पाकिस्तान ने 137 रन बना लिए हैं। वहीं जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 45 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं।
मेलबर्न, 13 नवंबर। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां खेले गये टी20 विश्व कप फाइनल का स्कोर इस प्रकार रहा।
पाकिस्तान पारी:
मोहम्मद रिजवान बो करन 15
बाबर आजम का एवं बो राशिद 32
मोहम्मद हारिस का स्टोक्स बो राशिद 08
शान मसूद का लिविंगस्टन बो करन 38
इफ्तिखार अहमद का बटलर बो स्टोक्स 00
शादाब खान का वोक्स बो जॉर्डन 20
मोहम्मद नवाज का लिविंगस्टोन बो करन 05
मोहम्मद वसीम का लिविंगस्टोन बो जॉर्डन 04
शाहीन शाह अफरीदी नाबाद 05
हारिस रऊफ नाबाद 01
अतिरिक्त: (बाई:01, लेग बाई: 01, नोबॉल 01, वाइड: 06) 09
कुल योग: (20 ओवर में आठ विकेट पर) 137 रन
विकेट पतन: 1-29, 2-45, 3-84, 4-85, 5-121 , 6-123 , 7-129, 8-131
गेंदबाजी:
स्टोक्स 4-0-32-1
वोक्स 3-0-26-0
करन 4-0-12-3
राशिद 4-0-22-2
जॉर्डन 4-0-27-2
लिविंगस्टन 1-0-16-0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी आज अयोध्या पहुंचे हैं। प्रहलाद मोदी इस दौरान धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं। हालांकि उनके आगमन को लेकर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रह्लाद मोदी ने बोला कि मैं भगवान राम के दरबार में आया हूं। भगवान राम से प्रार्थना करने आया हूं कि हिंदुस्तान जल्द से जल्द विश्व गुरु स्थापित हो जाए। गुजरात में भाजपा फिर से सत्ता ग्रहण करने वाली है। गुजरात में अरविंद केजरीवाल को सफलता नहीं मिलने वाली है।
पंजाब के फिरोजपुर में एक राधा स्वामी डेरे की दीवारों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे गए हैं। इसका एक वीडियो विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही डेरा मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों को धमकाया है कि केंद्र का साथ ना दें। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से भी रोका था।
बक्सर में सनातन संस्कृति समागम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का गुस्सा देखने को मिला। मंच से अश्विनी चौबे बोल रहे थे, अचानक पोडियम में लगे माइक से आवाज आनी बंद हो गई। इतनी सी बात पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। इसे लेकर पर मंच संचालक पर बिगड़ गए।
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का का निर्णय लिया था, पाकिस्तान ने 98 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान ने 4 विकेट खो दिया है।
Pakistan lose their captain as Adil Rashid picks up the big wicket of Babar Azam!#T20WorldCupFinal | #PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/8YwkHBFbwg
— ICC (@ICC) November 13, 2022
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। बदमाशों की साजिश ब्लास्ट कर पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था।
हालही में ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरि के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आज इस मामले को लेकर नई दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चटर्जी ने आईपीसी और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र की दत्तनगर पंचायत में शनिवार देर शाम को निजी वाहन से ईवीएम मिलने के मामले में निवार्चन आयोग ने छह चुनाव कर्मियों को निलंबित कर दिया है। चार पोलिंग मतदान कर्मियों सहित दो सुरक्षा कर्मियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का का निर्णय लिया था, जिसके बाद 5वें ओवर के बाद पाकिस्तान ने बनाए 29 रन बनाए और 29 रन पर ही पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट गवां दिया।
दिल्ली नगर निगम MCD चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला है, अब उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। ताजा मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन हाइटेंशन तार के खंभे पर चढ़ गए।
एमपी | इंदौर में बिल्डिंग के चौकीदार की 9 साल की बेटी के साथ एक शख्स ने किया रेप, शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शख्स इससे पहले भी रेप के एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. पुलिस को शक है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त और नशे का आदी है: निहित उपाध्याय, एसीपी
धोबी घाट इलाके में 65 वर्षीय महिला भिखारी को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह सो रही थी जब उसने उसका बैग चुराने का प्रयास किया और जब वह जागी तो उसे पीट-पीट कर मार डाला। आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं: मुंबई पुलिस
हम भारत और कंबोडिया के बीच सीधा हवाई संपर्क शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। जब सीधी उड़ानें होती हैं, तो लोग यहां आना और अंगकोर वाट देखना पसंद करेंगे और कंबोडियन बुद्ध की भूमि देखना पसंद करेंगे: कंबोडिया में भारत की राजदूत देवयानी खोबरागड़े
भोपाल। कमलनाथ की बैठक पर मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है, चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ बैठक पर मंत्री ने अपने बयान में कहा कि पीसीसी की अपनी कुर्सी बचाने के लिए नौटंकी करते हैं, वह यह बताना चाहते हैं कि वह एक्टिव हैं, जबकि वह सारा काम पेपर पर कर रहे हैं, जमीन पर उनका कोई काम नहीं हो रहा है।
दिल्ली | भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुमरू पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चटर्जी ने आईपीसी और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
यह अतीत में प्रदर्शित किया गया है और भारत अपने ज्ञान, प्राचीन ज्ञान और इसके कार्यान्वयन से अलग होकर अपनी अध्यक्षता में ऐसा करेगा। अगर हम दुनिया में अपनी मौजूदा चुनौतियों से निपटना चाहते हैं तो एक दुनिया, एक परिवार और एक भविष्य की अवधारणा सबसे प्रासंगिक विषय: मनोज कुमार भारती
पीएम ने G20 लोगो और वेबसाइट के लॉन्च के दौरान कहा था, भारत के पास मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है, भारत जो भी प्रगति करता है, उसे हमेशा पूरी दुनिया के लिए प्रोजेक्ट करता है: मनोज कुमार भारती, इंडोनेशिया में भारत के राजदूत
भारत जी20 विश्व सम्मेलन की अगुवाई कर रहा हैं। पिछले साल से अभी तक भारत ने इंडोनेशियन सरकार के सहयोग और वैचारिकता को देखते हुए अपना हांथ बढ़ा दिया हैं। इंडोनेशियन सरकार भारत के पूर्ण सहयोग से वाकिफ हैं।
Bali | India is going to take presidency of G20 from Indonesia. India has extended full cooperation & support to Indonesia's presidency during the whole of last year. Indonesian govt is fully aware of India's complete support: Manoj Kumar Bharti, India's Ambassador to Indonesia pic.twitter.com/fpvx1BCsft
— ANI (@ANI) November 13, 2022
नोएडा में मार्च 2023 से पालतू जानवरों के कारण हुई दुर्घटना के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है
Noida imposes Rs 10,000 fine for mishap caused by pet animals from March 2023
Read @ANI Story | https://t.co/rxSpJpmx5G#Noida #pets #NoidaPetPolicy #animalwelfare #AWBI pic.twitter.com/yKzZUNObmH
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2022
दिल्ली | 2024 के चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के नेतृत्व में आज भाजपा मुख्यालय में एक बैठक होगी। सभी मोर्चा के मुखिया मौजूद रहेंगे। गुजरात चुनाव और एमसीडी चुनाव में मोर्चा की भूमिका तय होगी। पार्टी महासचिव भी रहेंगे मौजूद
Delhi | A meeting to be held at BJP HQ today under leadership of party's National Gen Secy (Org) BL Santhosh over 2024 elections. Chiefs of all morcha will be present. Role of morcha in Gujarat elections & MCD polls will be decided. Party's general secretaries to also be present.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
आज नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड की बैठक में पालतू कुत्ते/बिल्ली के कारण किसी अप्रिय घटना की स्थिति में ₹10000/-आर्थिक दण्ड (दिनांक 01.03.2023 से) अधिरोपित किए जाने के साथ घायल व्यक्ति/जानवर का उपचार पालतू कुत्ते के मालिक द्वारा किया जाएगा: CEO, नोएडा प्राधिकरण
राजस्थान | 11 नवंबर को थाने में एक महिला ने आकर बताया कि 9-10 नवंबर की दरम्यानी रात 4 नकाबपोश चोर उनके घर में घुसे और चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर पति को पकड़कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. प्राथमिकी दर्ज, 3 गिरफ्तार जबकि एक फरार: देवाराम, एसएचओ रोहिदा
Rajasthan | On 11th Nov, a woman came to PS & said that on intervening night of 9-10 Nov, 4 masked thieves entered their house, stole silver jewellery & cash and took turns to rape her while holding down her husband. FIR lodged, 3 nabbed while one absconding: Devaram, SHO Rohida pic.twitter.com/e5hQ2GOLHM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 13, 2022
राजस्थान में रविवार को ओडा पुलिया के पास उदयपुर-अहमदाबाद के नए रेलवे ट्रैक को बम धमाके से उड़ाने की कोशिश की गई। दुर्घटना वाली जगह से डेटोनेटर और बारूद मिला है। इन विस्फोटकों के मिलने से किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका पैदा हो गई है।
Read More : Urfi Javed: ‘तू ये सब बंद कर दे…वरना मैं तुझे ठीक कर दूंगा’ कपड़ों को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने दी धमकी, फिर उर्फी जावेद ने कहा-तुम मेरे साथ करना चाहते थे ये काम
इस मामले को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर एक विस्फोटक का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रैक को उडाने की कोशिश की गई है। एस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को पकड़कर सजा दी जाएगी। ATS, रेलवे और NIA की टीमें जांच कर रही हैं। उन्होने कहा कि जैसे ही जांच पूरी होगी। रेलवे ट्रैक को 3 घंटे के अंदर ठीक कर दिया जाएगा। यात्रियों को कोई समस्या नहीं होगी।
Read More : Nitin Gadkari On Toll Tax: टोल टैक्स पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, नियमों में हुए ये बदलाव
बता दें कि 31 अक्टूबर को उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक का उद्घाटन असारवा रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उसके बाद से इस ट्रैक पर उदयपुर से असारवा और असारवा से उदयपुर के लिए एक-एक ट्रेन का संचालन किया जा रहा था। शनिवार देर रात ग्रामीणों ने ओडा पुलिया पर विस्फोट की आवाज सुनी। सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो रेलवे ट्रैक पर क्रेक मिले। इसके अलावा यहां से कई नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक के बीच में बिछी हुई लोहे की पट्टी उखड़ी हुई मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और जिला कलेक्टर को दी।
उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर एक विस्फोटक का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रैक को उडाने की कोशिश की गई है। एस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को पकड़कर सजा दी जाएगी। ATS, रेलवे और NIA की टीमें जांच कर रही हैं: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव https://t.co/NExOBybSk5 pic.twitter.com/4Ovz1l9ICU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2022
उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर ब्लास्ट मामले को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर एक विस्फोटक का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रैक को उडाने की कोशिश की गई है। एस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को पकड़कर सजा दी जाएगी। ATS, रेलवे और NIA की टीमें जांच कर रही हैं।
उन्होने कहा कि जैसे ही जांच पूरी होगी। रेलवे ट्रैक को 3 घंटे के अंदर ठीक कर दिया जाएगा। यात्रियों को कोई समस्या नहीं होगी।
जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कीर्ति नगर पहुंचकर गैस सिलेंडर फटने की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "ये बहुत बड़ी घटना हुई है। इसमें सरकार ने पूरी जांच की है और पीड़ितों की जो भी मदद होगी वो की जाएगी।"
दमोह- राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचें दमोह। अव्यवस्था देखकर जमकर भड़के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो। कहा, दमोह की शासन प्रशासन नाकारा है। SRCD संस्थान में अंदर जाने नहीं मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष को। जिसको लेकर जबलपुर नाका चौकी पहुंचे FIR कराने।
रमन सिंह के कार्यकाल में (नक्सलवाद) बढ़ा और हमारे कार्यकाल में घटा... नक्सलवाद पीछे हटा, हमारी रणनीति कारगर रही है और नक्सलवाद को पीछे धकेलने में हम सफल रहे हैं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर
शहडोल- कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम शिवराज। 15 नवम्बर को शहडोल में आयोजित होगा जनजातीय गौरव दिवस। राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू होंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि। दो पहले सीएम शिवराज ने कार्यक्रम स्थल का किया मुआयना। मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री मीना सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद।
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी मुकाबले में पाकिस्तान के 137 रनों के जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 100 रन पर 4 विकेट खो कर बना लिए हैं, वहीं मैच के 16 ओवर हो गए हैं।
Shadab Khan moves past Shahid Afridi as the leading wicket-taker for Pakistan in T20Is with 98 as Harry Brook becomes his latest victim 👏#T20WorldCup | #PAKvENG pic.twitter.com/Puuf7jfj9e
— ICC (@ICC) November 13, 2022
रोज़गार फेयर में हज़ारों बच्चे आए हैं। 1500 बच्चों की नौकरी लगी है, जब प्रक्रिया पूरी होगी तब इससे हज़ारों बच्चों को लाभ मिलेगा। इंजीनियरिंग, ITI करने वाले बच्चों को एक अच्छा मौका मिला है: जोधपुर में आयोजित 'राजस्थान डिजिफेस्ट 2022' पर राजस्थान CM अशोक गहलोत
भजनपुरा से हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा है। 3 लोग पकड़े गए हैं जो बागपत के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले पानीपत ज़िले में इन्होंने एक हत्या की थी और ये आकर दिल्ली में छिपे हुए थे: रवींद्र यादव, विशेष CP, क्राइम ब्रांच, दिल्ली
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, पहली पारी में पाकिस्तान ने 137 रन बना लिए हैं। वहीं जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 77 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं। जबकि मैच के 10 ओवर हो गए हैं।
Pakistan are announcing themselves in this #Halfway point of the chase and England are 77/3.
Who's winning the #T20WorldCupFinal?#PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/eK9DfH517e
— ICC (@ICC) November 13, 2022
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, पहली पारी में पाकिस्तान ने 137 रन बना लिए हैं। वहीं जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 45 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं।
मेलबर्न, 13 नवंबर। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां खेले गये टी20 विश्व कप फाइनल का स्कोर इस प्रकार रहा।
पाकिस्तान पारी:
मोहम्मद रिजवान बो करन 15
बाबर आजम का एवं बो राशिद 32
मोहम्मद हारिस का स्टोक्स बो राशिद 08
शान मसूद का लिविंगस्टन बो करन 38
इफ्तिखार अहमद का बटलर बो स्टोक्स 00
शादाब खान का वोक्स बो जॉर्डन 20
मोहम्मद नवाज का लिविंगस्टोन बो करन 05
मोहम्मद वसीम का लिविंगस्टोन बो जॉर्डन 04
शाहीन शाह अफरीदी नाबाद 05
हारिस रऊफ नाबाद 01
अतिरिक्त: (बाई:01, लेग बाई: 01, नोबॉल 01, वाइड: 06) 09
कुल योग: (20 ओवर में आठ विकेट पर) 137 रन
विकेट पतन: 1-29, 2-45, 3-84, 4-85, 5-121 , 6-123 , 7-129, 8-131
गेंदबाजी:
स्टोक्स 4-0-32-1
वोक्स 3-0-26-0
करन 4-0-12-3
राशिद 4-0-22-2
जॉर्डन 4-0-27-2
लिविंगस्टन 1-0-16-0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी आज अयोध्या पहुंचे हैं। प्रहलाद मोदी इस दौरान धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं। हालांकि उनके आगमन को लेकर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रह्लाद मोदी ने बोला कि मैं भगवान राम के दरबार में आया हूं। भगवान राम से प्रार्थना करने आया हूं कि हिंदुस्तान जल्द से जल्द विश्व गुरु स्थापित हो जाए। गुजरात में भाजपा फिर से सत्ता ग्रहण करने वाली है। गुजरात में अरविंद केजरीवाल को सफलता नहीं मिलने वाली है।
पंजाब के फिरोजपुर में एक राधा स्वामी डेरे की दीवारों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे गए हैं। इसका एक वीडियो विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही डेरा मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों को धमकाया है कि केंद्र का साथ ना दें। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से भी रोका था।
बक्सर में सनातन संस्कृति समागम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का गुस्सा देखने को मिला। मंच से अश्विनी चौबे बोल रहे थे, अचानक पोडियम में लगे माइक से आवाज आनी बंद हो गई। इतनी सी बात पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। इसे लेकर पर मंच संचालक पर बिगड़ गए।
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का का निर्णय लिया था, पाकिस्तान ने 98 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान ने 4 विकेट खो दिया है।
Pakistan lose their captain as Adil Rashid picks up the big wicket of Babar Azam!#T20WorldCupFinal | #PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/8YwkHBFbwg
— ICC (@ICC) November 13, 2022
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। बदमाशों की साजिश ब्लास्ट कर पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था।
हालही में ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरि के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आज इस मामले को लेकर नई दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चटर्जी ने आईपीसी और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र की दत्तनगर पंचायत में शनिवार देर शाम को निजी वाहन से ईवीएम मिलने के मामले में निवार्चन आयोग ने छह चुनाव कर्मियों को निलंबित कर दिया है। चार पोलिंग मतदान कर्मियों सहित दो सुरक्षा कर्मियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का का निर्णय लिया था, जिसके बाद 5वें ओवर के बाद पाकिस्तान ने बनाए 29 रन बनाए और 29 रन पर ही पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट गवां दिया।
दिल्ली नगर निगम MCD चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला है, अब उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। ताजा मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन हाइटेंशन तार के खंभे पर चढ़ गए।
एमपी | इंदौर में बिल्डिंग के चौकीदार की 9 साल की बेटी के साथ एक शख्स ने किया रेप, शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शख्स इससे पहले भी रेप के एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. पुलिस को शक है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त और नशे का आदी है: निहित उपाध्याय, एसीपी
धोबी घाट इलाके में 65 वर्षीय महिला भिखारी को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह सो रही थी जब उसने उसका बैग चुराने का प्रयास किया और जब वह जागी तो उसे पीट-पीट कर मार डाला। आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं: मुंबई पुलिस
हम भारत और कंबोडिया के बीच सीधा हवाई संपर्क शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। जब सीधी उड़ानें होती हैं, तो लोग यहां आना और अंगकोर वाट देखना पसंद करेंगे और कंबोडियन बुद्ध की भूमि देखना पसंद करेंगे: कंबोडिया में भारत की राजदूत देवयानी खोबरागड़े
भोपाल। कमलनाथ की बैठक पर मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है, चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ बैठक पर मंत्री ने अपने बयान में कहा कि पीसीसी की अपनी कुर्सी बचाने के लिए नौटंकी करते हैं, वह यह बताना चाहते हैं कि वह एक्टिव हैं, जबकि वह सारा काम पेपर पर कर रहे हैं, जमीन पर उनका कोई काम नहीं हो रहा है।
दिल्ली | भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुमरू पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चटर्जी ने आईपीसी और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
यह अतीत में प्रदर्शित किया गया है और भारत अपने ज्ञान, प्राचीन ज्ञान और इसके कार्यान्वयन से अलग होकर अपनी अध्यक्षता में ऐसा करेगा। अगर हम दुनिया में अपनी मौजूदा चुनौतियों से निपटना चाहते हैं तो एक दुनिया, एक परिवार और एक भविष्य की अवधारणा सबसे प्रासंगिक विषय: मनोज कुमार भारती
पीएम ने G20 लोगो और वेबसाइट के लॉन्च के दौरान कहा था, भारत के पास मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है, भारत जो भी प्रगति करता है, उसे हमेशा पूरी दुनिया के लिए प्रोजेक्ट करता है: मनोज कुमार भारती, इंडोनेशिया में भारत के राजदूत
भारत जी20 विश्व सम्मेलन की अगुवाई कर रहा हैं। पिछले साल से अभी तक भारत ने इंडोनेशियन सरकार के सहयोग और वैचारिकता को देखते हुए अपना हांथ बढ़ा दिया हैं। इंडोनेशियन सरकार भारत के पूर्ण सहयोग से वाकिफ हैं।
Bali | India is going to take presidency of G20 from Indonesia. India has extended full cooperation & support to Indonesia's presidency during the whole of last year. Indonesian govt is fully aware of India's complete support: Manoj Kumar Bharti, India's Ambassador to Indonesia pic.twitter.com/fpvx1BCsft
— ANI (@ANI) November 13, 2022
नोएडा में मार्च 2023 से पालतू जानवरों के कारण हुई दुर्घटना के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है
Noida imposes Rs 10,000 fine for mishap caused by pet animals from March 2023
Read @ANI Story | https://t.co/rxSpJpmx5G#Noida #pets #NoidaPetPolicy #animalwelfare #AWBI pic.twitter.com/yKzZUNObmH
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2022
दिल्ली | 2024 के चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के नेतृत्व में आज भाजपा मुख्यालय में एक बैठक होगी। सभी मोर्चा के मुखिया मौजूद रहेंगे। गुजरात चुनाव और एमसीडी चुनाव में मोर्चा की भूमिका तय होगी। पार्टी महासचिव भी रहेंगे मौजूद
Delhi | A meeting to be held at BJP HQ today under leadership of party's National Gen Secy (Org) BL Santhosh over 2024 elections. Chiefs of all morcha will be present. Role of morcha in Gujarat elections & MCD polls will be decided. Party's general secretaries to also be present.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
आज नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड की बैठक में पालतू कुत्ते/बिल्ली के कारण किसी अप्रिय घटना की स्थिति में ₹10000/-आर्थिक दण्ड (दिनांक 01.03.2023 से) अधिरोपित किए जाने के साथ घायल व्यक्ति/जानवर का उपचार पालतू कुत्ते के मालिक द्वारा किया जाएगा: CEO, नोएडा प्राधिकरण
राजस्थान | 11 नवंबर को थाने में एक महिला ने आकर बताया कि 9-10 नवंबर की दरम्यानी रात 4 नकाबपोश चोर उनके घर में घुसे और चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर पति को पकड़कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. प्राथमिकी दर्ज, 3 गिरफ्तार जबकि एक फरार: देवाराम, एसएचओ रोहिदा
Rajasthan | On 11th Nov, a woman came to PS & said that on intervening night of 9-10 Nov, 4 masked thieves entered their house, stole silver jewellery & cash and took turns to rape her while holding down her husband. FIR lodged, 3 nabbed while one absconding: Devaram, SHO Rohida pic.twitter.com/e5hQ2GOLHM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 13, 2022