Satyapal Malik on Manipur Violence
नई दिल्ली: मोदी सरकार को अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर आड़े हाथ लेने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। (Satyapal Malik on Manipur Violence) इस बार मसला मणिपुर का हैं जिसे लेकर उन्होंने सवाल दागे है।
सरगुजा: दरिमा से हवाई सेवा की शुरुआत को अभी और देर.. DGCA की टीम ने रद्द किया अपना 3 दिन का दौरा
न्यूज एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में मलिक ने केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि मणिपुर की भीषण हिंसा को दो महीने से ज्यादा बीत चुके है लेकिन न तो मुख्यमंत्री को हटाया गया और न ही किसी की गिरफ्तारी हो सकी हैं। (Satyapal Malik on Manipur Violence) उन्होंने कहा सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरे देश वासियों के लिए शर्मिंदगी की बात है।
VIDEO | "It is shameful that neither the CM has been removed nor any action has yet been taken," says Former Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik on Manipur viral video incident. pic.twitter.com/0O7i6TaUKq
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2023